गौतम अडानी हाल ही में मुकेश अंबानी को पीछे करते हुए एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए. हालांकि उनकी ये बादशाहत केवल एक दिनों के लिए ही रह पाई. वर्तमान में वह रईसों की लिस्ट में तीन स्थान नीचे चले गए हैं. ब्लूमबर्ग इंडेक्स के मुताबिक एक बार फिर मुकेश अंबानी पहले नंबर पर आ गए हैं उनकी कुल संपत्ति 90.2 बिलियन डॉलर है. वहीं गौतम अडानी का कुल नेटवर्थ 86.7 बिलियन डॉलर है.
- गौतम अडानी भले ही देश के दूसरे सबसे बड़े अमीर हों लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब गौतम अडानी अपने 8 भाई बहनों के साथ अहमदाबाद के चॉल में रहा करते थे. उनके पिता का नाम शांतिलाल और मां का नाम सांता बेन है.
- बहुत ही कम लोगों को पता है कि गौतम अडानी ने अपनी पढ़ाई भी पूरी नहीं की है.
- मध्यम परिवार से ताल्लुक रखने वाले गौतम अडानी ने अपनी स्कूली पढ़ाई अहमदाबाद के शेठ चिमनलाल नागिंददास विद्यालय से की. इसके बाद उन्होंने गुजरात विश्वद्यालय से कॉमर्स में दाखिल लिया. लेकिन उन्होंने दूसरे साल पढ़ाई छोड़ दी और मुंबई आ गए. जब गौतम अडानी मुंबई आए तब उनके पास केवल 100 रुपये थे.
प्रीति अडानी
गौतम अडानी ने डॉक्टर प्रीति अडानी से शादी की है. वह एक प्रोफेशनल डेंटिस्ट से हैं, प्रीति अडानी वर्तमान में अडानी फाउंडेशन की कर्ताधर्ता हैं. यह फाउंडेशन बच्चों की शिक्षा के लिए काम करती है. गौतम अडानी के दो बेटे करण अडानी और जीत अडानी हैं.
करण अडानी
गौतम अडानी ने भले ही बीच में पढ़ाई छोड़ दी हो लेकिन उनके बड़े बेटे करण अडानी ने पर्ड्यू विश्वविद्यालय से जर्नल मैनेजमेंट से स्नातक किया है. 2013 में करण अडानी की शादी परिधि श्रॉफ से हुई है. परिधि, कॉरपोरेट वकील सिरिल श्रॉप की बेटी हैं. करण अडानी वर्तमान में अडानी पोर्ट एंड सेज लिमिटेड (APSEZ) के सीईओ हैं.
जीत अडानी
जीत अडानी साल 2019 में पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय से इंजियनियरिंग की पढ़ाई है. वर्तमान समय जीत अपने पिता के कारोबार में हाथ बंटा रहे हैं. जीत अडानी एयरपोर्ट्स के साथ-साथ अडानी डिजिटल लैब्स का भी कर रहा हैं.
यह भी पढ़ें
Rajasthan News: राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ बजट सत्र, आज से विधानसभा में होगी तीखी बहस