Amreli Wild Animals Attacked: गुजरात के अमरेली जिले के गिर वन क्षेत्र के एक गांव में जंगली जानवर संभवत: शेर के हमले में तीन वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई. वन विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिर वन पूर्वी प्रभाग के सवरकुंडला रेंज स्थित घनश्यामनगर गांव में गुरूवार की शाम बच्चे पर जानवर ने तब हमला किया जब वह परिवार के सदस्यों के साथ घर लौट रहा था. उन्होंने बताया कि बच्चे का शव शुक्रवार सुबह हमले के स्थान के नजदीक मिला.
घटनास्थल पर मिले पंजे के निशान
गिर (पूर्व) के उप वन संरक्षक राजदीपसिंह जाला ने बताया, ‘‘घटना गुरूवार शाम छह बजे की है जब मध्य प्रदेश का प्रवासी कृषि मजदूर परिवार मजदूरी कर घर लौट रहा था. तभी जंगली जानवर ने हमला किया जो संभवत: शेर था और बच्चे को खींच कर अपने साथ ले गया.’’ उन्होंने बताया कि स्थानीय निवासियों के मुताबिक घटनास्थल पर पंजे के निशान मिले हैं. हालांकि, वन विभाग स्पष्ट नहीं है कि हमला शेर ने किया है या तेंदुए ने.
इलाके में लगाया गया पिंजड़ा
जाला ने बताया, ‘‘वन अधिकारियों ने गुरूवार रात और शुक्रवार की सुबह पूरे इलाके की तलाशी ली थी. उन्हें सुबह बच्चे का शव मिला.’’ उन्होंने बताया कि बच्चे को मारने वाले शेर या तेंदुए को पकड़ने के लिए इलाके में कम से कम चार से पांच पिंजरे लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें: