Gir Somnath Weather News: गुजरात के गिर सोमनाथ (Gir Somnath) जिले में एशियाई शेरों का आखिरी ठिकाना है जहां भारी बारिश हो रही है. बुधवार को कई दूरदराज के गांवों की सड़कें जलमग्न हो गईं और नेशनल हाईवे पर यातायात भी बाधित रहा. सोमनाथ मंदिर गिर सोमनाथ (Gir Somnath) जिले में स्थित है, जिसमें घने जंगल और एशियाई शेरों का घर है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक सूत्रपद तालुका में 132 मिमी और कोडिनार तालुका में 119 मिमी बारिश हुई है.


जलभराव के कारण नेशनल हाईवे पर यातायात बाधित
वेरावल-कोडिनर राजमार्ग पर जलभराव के कारण यातायात बाधित हो गया है और गांवों को जोड़ने वाली नदियों पर कई छोटी सड़कें और पुल भी जलमग्न हो गए हैं. मताना, लोधवा, सिंगसार, मुलद्वारका, मालाश्रम जैसे कई निचले गांवों में बाढ़ जैसे हालात हैं. कई गांव जिला मुख्यालय से कट गए हैं. भारी बारिश के कारण बिजली नहीं होने के कारण मोबाइल फोन की बैटरी भी डेड हो गई है. गांवों के घरों में पानी घुस गया है जिससे घर में रखे सामानों को भी नुकसान हुआ है.


LPG Cylinder Price: आम आदमी की जेब पर पड़ी मार, एलपीजी सिलेंडर 50 रुपए हुआ महंगा, जानें- गुजरात में अब क्या है कीमत?


गुजरात में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी
आपको बता दें, मौसम विभाग ने गुजरात में इस हफ्ते कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है. गुजरात में जबसे मानसून आया है तबसे राज्य में अच्छी बारिश हो रही है. गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है. मौसम विभाग (weather department) ने गुजरात (Gujarat) के सूरत (Surat), नवसारी (Navsari) और वलसाड (Valsad) में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है.


ये भी पढ़ें-


Ahmedabad Corona Update: अहमदाबाद में फिर बढ़े कोरोना केस, पिछले 24 घंटे में मिले 249 नए मामले, अब इतने बचे एक्टिव केस