Gir Somnath Crime News: गुजरात के गिर सोमनाथ (Gir Somnath) में एक मछुआरे को अपने घर पर कथित तौर पर चरस के 16 पैकेट छिपा कर रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान शब्बीर खारिया (Shabbir Kharia) के तौर पर की गई है, जिसके पास से चरस के 16 पैकेट मिले, जिनका वजन लगभग 17 किलोग्राम और कीमत 26.45 लाख रुपये है.

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक मनोहरसिंह जडेजा (Superintendent of Police Manoharsinh Jadeja) के मुताबिक, आरोपी के पास से बरामद चरस के पैकेट उसी खेप का हिस्सा थे, जो हाल ही में गिर सोमनाथ (Gir Somnath), पोरबंदर (Porbandar) और जूनागढ़ (Junagadh) जिलों में समुद्री तटों से बरामद की गई थी. जडेजा ने संवाददाताओं से कहा, ''विशेष अभियान समूह (एसओजी) और स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) के एक संयुक्त दल को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने अपने घर में चरस के 16 पैकेट रखे हैं. हमने शब्बीर खारिया (Shabbir Kharia) को 26 लाख रुपये मूल्य के 17 किलो वजनी चरस के 16 पैकेट के साथ गिरफ्तार किया है.''


Raghav Chadha on Congress: राजस्थान कांग्रेस में घमासान के बीच AAP नेता राघव चड्ढा का ट्वीट- 'कांग्रेस खत्म है, केजरीवाल विकल्प है'


मामले की जांच कर रहा एटीएस
जडेजा ने कहा कि आतंकवाद निरोधी दस्ता (Anti Terrorism Squad) उक्त मामले की जांच कर रहा है. इस तरह के 350 पैकेट कुछ दिन पहले गिर सोमनाथ (Gir Somnath) समेत तीन तटीय जिलों के समुद्री तटों से बरामद हुए थे. उन्होंने कहा कि खारिया पर मादक पदार्थ रोधी अधिनियम (Anti Drug Act) के तहत आरोप लगाए गए हैं. यहां बता दें गुजरात में पहले भी कई बार नशे से सम्बंधित नशीली दवाइयां, हेरोइन आदि बरामद की जा चुकी है.


ये भी पढ़ें:


Gujarat Politics: गुजरात में केजरीवाल की बड़ी गारंटी, संविदा कर्मियों को नियमित करने का किया वादा