Gir Somnath: परिवार में खुशहाली आएगी और बच्ची का होगा पुनर्जन्म, ये सोचकर परिजनों ने दे दी नाबालिग बेटी की 'बलि'
Human sacrifice at Gir Somnath: गिर सोमनाथ में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि परिजनों ने नाबालिग बेटी का 'बलि' दे दिया है. उनका मानना था कि ऐसा करने से घर में खुशहाली आएगी.
Gir Somnath Crime News: गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के धारा गिर गांव में एक परिवार पर संदिग्ध मानव बलि के मामले में अपनी 14 वर्षीय बेटी की हत्या का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पुलिस और फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी टीम मामले में सबूत इकट्ठा कर रही थी जब ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया कि, परिवार ने वित्तीय लाभ के लिए नवरात्रि के अथम (3 अक्टूबर) के दिन अपनी बेटी की बलि दी थी और उसकी मृत्यु ग्राम पंचायत में दर्ज नहीं की गई. ग्रामीणों का आरोप है कि आधी रात को एक खेत में नाबालिग के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
क्या बोले पुलिस अधीक्षक मनोहरसिंह?
गिर सोमनाथ जिले के पुलिस अधीक्षक मनोहरसिंह जडेजा ने स्थानीय मीडिया को बताया कि नाबालिग की रहस्यमयी मौत में माता-पिता संदिग्ध हैं. पुलिस ने बुधवार को भावेश अकबरी के खेत से उसकी अस्थियां एकत्र कीं. एक पुलिस सूत्र ने कहा, "पूछताछ के दौरान, पिता भावेश लगातार अपने बयान बदल रहा है. एक एफएसएल रिपोर्ट पुलिस को आगे की जांच में मार्गदर्शन कर सकती है."
अंधविश्वास का शिकार था परिवार
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक छह महीने पहले तक लड़की सूरत में पढ़ाई कर रही थी, जहां भावेश का कारोबार था. अज्ञात कारणों से माता-पिता ने उसे स्कूल में पढ़ाई बंद करा दी और पैतृक गांव लाकर खेत में काम पर लगा दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि, "3 अक्टूबर की रात इस उम्मीद के साथ बच्चे की बलि दी गई कि इससे परिवार में खुशहाली आएगी.
परिवार में यह गलत धारणा थी कि बच्ची का पुनर्जन्म होगा, इसलिए उन्होंने शव को चार दिन तक रखा." उसके बाद परिवार के बहुत कम सदस्यों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में खेत में ही बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया गया, जिससे कुछ ग्रामीणों में संदेह पैदा हो गया जिन्होंने पुलिस को सूचना दी.
ये भी पढ़ें: