Gir Somnath Crime News: गिर सोमनाथ जिले में एक खेल शिक्षक को पांचवीं कक्षा की दो छात्राओं के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. घटना का खुलासा तब हुआ जब एक पीड़िता ने स्कूल जाने से इनकार कर दिया. आरोपी की पहचान कोडिनार तालुका के सरखडी गांव निवासी निहार बराड़ के रूप में हुई है. वह गिर गढ़ड़ा तालुका के अंबाडा प्राथमिक विद्यालय में एक खेल शिक्षक के रूप में कार्यरत थे.


शिक्षक ने छात्रा से की छेड़छाड़
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने 28 जुलाई को अवकाश के दौरान पांचवीं कक्षा की एक छात्रा से कथित तौर पर छेड़छाड़ की थी. लड़की तनाव में रही और उसने स्कूल जाने से इनकार कर दिया. जब उसके माता-पिता ने उसे जबरदस्ती स्कूल भेजा तो उसने दूसरी महिला शिक्षिका को आपबीती सुनाई. लड़की के माता-पिता ने भी स्कूल के प्रिंसिपल को सूचना दी लेकिन वह छुट्टी पर चले गए.


Gujarat Election: गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस ने लगाई वादों की झड़ी, किसानों और रोजगार को लेकर की ये बड़ी घोषणा


पेरेंट्स ने दर्ज कराई है शिकयत
माता-पिता ने आखिरकार 10 अगस्त को शिक्षक बराड के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. गिर सोमनाथ जिले के पुलिस अधीक्षक मनोहरसिंह जडेजा ने कहा, "जांच के दौरान हमें पता चला कि आरोपी ने पूर्व में एक अन्य लड़की से छेड़छाड़ की थी और उसके माता-पिता ने प्रिंसिपल को सूचित किया लेकिन कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई. हमें पता चला कि वह कुछ और लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की थी लेकिन सामाजिक कलंक के कारण माता-पिता शिकायत दर्ज करने के लिए आगे नहीं आए."


पुलिस ने पीड़ितों से की ये अपील
इस मामले में पुलिस ने अन्य पीड़ितों के माता-पिता से भी आगे आने और शिकायत दर्ज करने का आग्रह किया है. पुलिस स्कूल के प्रिंसिपल की भूमिका की भी जांच कर रही है. जडेजा ने कहा, "महिला पुलिस अधिकारियों की एक टीम अन्य पीड़ितों का पता लगाने के लिए अन्य लड़कियों की काउंसलिंग करेगी."


ये भी पढ़ें:


Jamnagar Fire: जामनगर के होटल में लगी आग के मामले में जांच करने पहुंची पुलिस, सामने आई ये बात