(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gujarat Lok Sabha Election 2024: गुजरात की तीन सीटों पर कांग्रेस ने उतारे उम्मीदवार, वडोदरा से किसे टिकट?
Gujarat Congress Candidate List: गुजरात में लोकसभा की 26 सीटें हैं. दो सीट पर आप और बाकी सीटों पर कांग्रेस गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है. 7 मई को गुजरात में वोटिंग होगी.
Congress Candidate List: कांग्रेस ने गुजरात की तीन और सीटों पर उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. सुरेंद्रनगर सीट से ऋत्विक भाई मकवाना, जूनागढ़ से हीराभाई जोतवा और वडोदरा सीट से जशपालसिंह पढियार को टिकट दिया है. उम्मीदवारों की लिस्ट शेयर करते हुए गुजरात कांग्रेस ने कहा कि पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में आयोजित केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी की गई.
सुरेंद्रनगर सीट पर ऋत्विक भाई मकवाना का मुकाबला बीजेपी के चंदूभाई सीहोरा से होगा. जूनागढ़ सीट पर हीराभाई जोतवा का मुकाबला बीजेपी के मौजूदा सांसद राजेश चूड़ासामा से होगा. वहीं वडोदरा सीट पर जशपालसिंह पढियार का मुकाबला बीजेपी के हेमांग जोशी से होगा.
कांग्रेस के तीनों कैंडिडेट को विधानसभा चुनाव में मिली थी हार
साल 2017 के विधानसभा चुनाव में ऋत्विक भाई मकवाना ने चोटिला विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी. हालांकि, 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. हीराभाई जोतवा 2022 के विधानसभा चुनाव में 4208 वोटों के अंतर से चुनाव हार गए थे. वडोदरा सीट से घोषित उम्मीदवार जशपालसिंह पढियार भी विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. पादरा विधानसभा सीट से उन्हें बीजेपी ने 6178 वोटों के अंतर से हराया था.
गुजरात में कब होने हैं लोकसभा के चुनाव
बता दें कि गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर एक फेज में चुनाव होंगे. 7 मई को सभी सीटों पर वोटिंग होगी और नतीजे 4 मई को घोषित किए जाएंगे.
पिछली बार नहीं खुला था कांग्रेस का खाता
बता दें कि गुजरात में आम आदमी पार्टी को कांग्रेस ने दो सीटें दी हैं. भरूच और भावनगर सीट पर आप अपने उम्मीदवार का ऐलान कर चुकी है. बाकी सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारेगी. बीजेपी राज्य की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार चुकी है. गुजरात को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी सीटों पर जीत हासिल की थी.