Godhra News: गोधरा में पांच साल की बच्ची को उठा ले गया तेंदुआ, हुई मौत, इलाके में ये तीसरी घटना
Godhra Leopard Attack: गोधरा में तेंदुए के हमले से पांच साल की बच्ची की मौत हो गई है. हाल के दिनों में इलाके में ये तीसरी घटना है. लड़की की दादी मणिबेन ने इस बारे में जानकारी दी है.
![Godhra News: गोधरा में पांच साल की बच्ची को उठा ले गया तेंदुआ, हुई मौत, इलाके में ये तीसरी घटना Godhra Leopard attacked on five year old girl in Vav Kuli Village she died recently this is third incident in area Godhra News: गोधरा में पांच साल की बच्ची को उठा ले गया तेंदुआ, हुई मौत, इलाके में ये तीसरी घटना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/08/1e3396565fabdaa361800ef99dc204151662640919950359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghoghamba Taluka Leopard Attack: गुजरात के घोघंबा तालुका के वाव कुली गांव में तेंदुए के हमले से पांच साल की बच्ची की मौत हो गई. तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने पिंजरा लगा दिया है. जिला वन संरक्षक (गोधरा) एम.एल. मीणा ने बताया, बुधवार रात पांच साल की बच्ची पर तेंदुए ने हमला किया. देर रात तलाशी के दौरान वन विभाग की टीम बच्ची के शव को बरामद करने में सफल रही, जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. उसी रात, तेंदुए को पकड़ने के लिए नौ पिंजरों को रखा गया है.
लड़की की दादी ने दी ये जानकारी
लड़की की दादी मणिबेन ने मीडिया को बताया, बुधवार की रात बच्ची अपनी मां की गोद में खाना का रही थी. जब उसने और खाना मांगा तो मैं किचन में गयी. इस दौरान तेंदुआ हमला कर बच्ची को ले गया. मैंने तीन-चार घरों तक तेंदुए का पीछा किया लेकिन अपने पोती को बचा नहीं सकी. हाल के दिनों में तेंदुए के हमले की यह तीसरी घटना है. इससे पहले दो तेंदुओं को पकड़कर रेस्क्यू सेंटर भेजा गया था. दोनों निगरानी में हैं.
अहमदाबाद में आत्महत्या का मामला
अहमदाबाद में बुधवार को एक आवासीय इमारत की 12वीं मंजिल से कूदकर एक कांस्टेबल, उसकी पत्नी और नाबालिग बेटी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. सोला पुलिस थाने के निरीक्षक एन आर वाघेला ने बताया कि प्रारंभिक जांच से ऐसा लगता है कि किसी झगड़े के बाद दंपति ने यह आत्मघाती कदम उठाया होगा. मृतक की पहचान कांस्टेबल कुलदीप सिंह यादव के रूप में की गई है जो वस्त्रपुर पुलिस थाने में तैनात था.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)