Ghoghamba Taluka Leopard Attack: गुजरात के घोघंबा तालुका के वाव कुली गांव में तेंदुए के हमले से पांच साल की बच्ची की मौत हो गई. तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने पिंजरा लगा दिया है. जिला वन संरक्षक (गोधरा) एम.एल. मीणा ने बताया, बुधवार रात पांच साल की बच्ची पर तेंदुए ने हमला किया. देर रात तलाशी के दौरान वन विभाग की टीम बच्ची के शव को बरामद करने में सफल रही, जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. उसी रात, तेंदुए को पकड़ने के लिए नौ पिंजरों को रखा गया है.


लड़की की दादी ने दी ये जानकारी
लड़की की दादी मणिबेन ने मीडिया को बताया, बुधवार की रात बच्ची अपनी मां की गोद में खाना का रही थी. जब उसने और खाना मांगा तो मैं किचन में गयी. इस दौरान तेंदुआ हमला कर बच्ची को ले गया. मैंने तीन-चार घरों तक तेंदुए का पीछा किया लेकिन अपने पोती को बचा नहीं सकी. हाल के दिनों में तेंदुए के हमले की यह तीसरी घटना है. इससे पहले दो तेंदुओं को पकड़कर रेस्क्यू सेंटर भेजा गया था. दोनों निगरानी में हैं.


Gujarat News: पीएम मोदी ने सूरत में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से की बातचीत, विकास को लेकर कही ये बड़ी बात


अहमदाबाद में आत्महत्या का मामला
अहमदाबाद में बुधवार को एक आवासीय इमारत की 12वीं मंजिल से कूदकर एक कांस्टेबल, उसकी पत्नी और नाबालिग बेटी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. सोला पुलिस थाने के निरीक्षक एन आर वाघेला ने बताया कि प्रारंभिक जांच से ऐसा लगता है कि किसी झगड़े के बाद दंपति ने यह आत्मघाती कदम उठाया होगा. मृतक की पहचान कांस्टेबल कुलदीप सिंह यादव के रूप में की गई है जो वस्त्रपुर पुलिस थाने में तैनात था.


ये भी पढ़ें:


Gujarat News: गुजरात के राज्यपाल का विवादित बयान, हिंदुओं को बताया 'नंबर-1 ढोंगी', अब खड़ा हुआ ये विवाद