गुजरात के गोधरा में चोरी के शक में युवक को कार के बोनट से बांधकर घुमाया, Video Viral होने के बाद मामला दर्ज
Godhra Viral Video: गुजरात के गोधरा में चोरी के आरोप में एक युवक को कार के बोनट पर बांधकर पीटा गया. पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.
Godhra News: गुजरात के गोधरा में एक युवक को कार के बोनट पर रस्सियों से बांधकर घुमाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने भी मामले का संज्ञान लिया और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. इस घटना के बाद मारपीट करने वाले आरोपी और कार से बंधे युवक दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
दरअसल, ये वीडियो गोधरा के कंकू थंभला इलाके का बताया जा रहा है. जहां कुछ लोगों ने एक युवक को पेस्टिसाइड्स व खाद्य की दुकान में चोरी करने के आरोप में कार के बोनट से बांध दिया.पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
Gujarat: In Kankuthambla, Godhra, a video of a young man being tied to a car went viral. The man was caught attempting to steal from a pesticides and fertilizer shop. The shopkeeper and his associate tied him to the car's bonnet with a rope and assaulted him.
— IANS (@ians_india) August 31, 2024
A complaint has… pic.twitter.com/fGsvrfy4nl
क्या हुआ था मामाला
पुलिस उपाधीक्षक एनवाई पटेल ने बताया कि यह घटना गुरुवार (29 अगस्त) को गोधरा तालुका के कंकू थंबला गांव में हुई, जब पीड़ित को कथित तौर पर एक दुकान से खाद चुराने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि घटना के वीडियो के बारे में गोधरा तालुका पुलिस को सूचित किये जाने के बाद 30 वर्षीय पीड़ित सुरजन भावरी के खिलाफ चोरी के प्रयास का मामला दर्ज किया गया.
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि IPC के तहत गणपतसिंह परमार और मनुभाई चरण के खिलाफ गलत तरीके से बंधक बनाने, मारपीट करने, अपमान करने आदि के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है.
यह है पीड़ित का दावा
गोधरा तालुका पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि भावरी का कहना है कि उसने 30 रुपये में बीज के तीन पैकेट दुकान से खरीदे थे, लेकिन पीड़ित सुरजन भावरी ने उस वक्त दुकानदार को पेमेंट करना भूल गया. अधिकारी ने कहा कि बावरी के अनुसार, दुकानदार ने सोचा कि उसने 500 रुपये का भुगतान किया है, इसलिए उसने 470 रुपये लौटा दिए. हालांकि, आरोपी ने उसका पीछा किया, उस पर चोरी का आरोप लगाया और उसके साथ मारपीट की. दावों और प्रतिदावों की जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें: गुजरात में मिड-डे मील के नए मेनू पर भड़की कांग्रेस, 'सरकार के इस फैसले से बच्चों में बढ़ेगा कुपोषण