Gold-Silver Price Today 4 March 2022: गुजरात राज्य को हमेशा से ही सोने के समृद्ध व्यापार के लिए जाना जाता रहा है. देश के अधिकतर ज्वैलर्स गुजरात राज्य से आए हैं. अहमदाबाद जनसंख्या की दृष्टि से गुजरात राज्य का सबसे बड़ा शहर है. सोने का व्यापार शहर में रहने वाले कई लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण आजीविका है. ऐसे में शहर में सोना खरीदने और बेचने का कारोबार हर रोज होता है. आइए जानते हैं आज अहमदाबाद में सोना किस भाव में मिल रहा है.


 महंगा हुआ सोना तो चांदी भी चमकी 



  • एक ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 4773 रुपये है जबकि बीते तीन मार्च को एक ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 4738 रुपये थी. इसका मतलब यह हुआ कि पर ग्राम गोल्ड प्राइज अहमदाबाद में कल के मुकाबले महंगा हुआ है. वहीं 24 कैरेट गोल्ड की कीमत आज 5,207 रुपये है.

  • साथ ही चांदी महंगी हो गई है. एक ग्राम चांदी की आज की कीमत 68 रुपये है. जबकि कल यही 67.30 रुपये थी. यानी चांदी की कीमत 0.70 बढ़ी है.

  • वहीं 10 ग्राम चांदी की कीमत 680 रुपये हैं जबकि यही 673 रुपये थी. 


Gujarat HC: माफी मांगने के बाद वकील के खिलाफ अवमानना मामला किया बंद, पढ़ें पूरी खबर


 गुजरात में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का  आज का भाव



  • 1 ग्राम सोने का भाव – 4 हजार 773  रुपए

  • 8 ग्राम सोने का भाव – 38  हजार 184 रुपए

  • 10 ग्राम सोने का भाव – 47 हजार 730 रुपए

  • 100 ग्राम सोने का भाव – 4 लाख 77 हजार 300 रूपए


गुजरात में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का  आज का भाव



  • 1 ग्राम सोने का भाव –  5 हजार 207 रुपए

  • 8 ग्राम सोने का भाव –  41 हजार 656 रुपए

  • 10 ग्राम सोने का भाव – 52 हजार 70  रुपए

  • 100 ग्राम सोने का भाव – 5 लाख 20 हजार 700 रूपए 


राजधानी सूरत में क्या है सोना-चांदी प्राइज?


सूरत अपने टेक्सटाइल और डायमंड पॉलिशिंग बिजनेस के लिए जाना जाता है. हीरा सोने का अभिन्न अंग बन गया है. आइए आपको बताते हैं सूरत में क्या गोल्ड प्राइज क्या है. सूरत में आज एक ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 4773  हैं जो कि कल 4738 थी. ठीक इसी तरह एक ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत सूरत में आज 5207 है जो कि कल 5168 थी.


Gujarat News: गुजरात में दो साल में 600 करोड़ रुपये से अधिक की शराब और ड्रग्स जब्त की गई, पढ़ें डिटेल