Gold-Silver Price Today 1 April 2022: गुजरात में सोने की जितनी मांग हैं चांदी भी उतनी ही खरीदी बेची जाती है. साथ ही राज्य में सोने-चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. गुजरात में पिछले दिनों जहां सोने-चांदी के दामों में नरमी देखी जा रही थी, तो आज सोने के दामों में एक भारी उछाल देखने को मिला है. आइए आपको बताते हैं कि आज गुजरात में सोना-चांदी किस भाव में मिल रहे हैं.


गुजरात में सोने-चांदी की आज की कीमत 



  • एक ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 4,814 रुपये है तो कल बीते 31 मार्च को एक ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 4,768 रुपये थी. इसका मतलब यह हुआ कि पर ग्राम गोल्ड प्राइज में भारी उछाल देखने को मिला है. वहीं 24 कैरेट गोल्ड की कीमत आज 5,251 रूपए है जो कल 5,206 रुपये थी.

  • साथ ही आज एक ग्राम चांदी की कीमत 67.60 रुपये है. 

  • वहीं 1 किलो चांदी की कीमत 67, 600 रुपये हैं.


Gujarat News: पेट्रोल और डीजल पर VAT में एक साल में 46% की दर्ज की गई बढ़ोतरी, विधानसभा में पेश किए गए आंकड़े


 गुजरात में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का  आज का भाव



  • 1 ग्राम सोने का भाव – 4 हजार 814 रूपए 

  • 8 ग्राम सोने का भाव – 38 हजार 152 रुपए

  • 10 ग्राम सोने का भाव – 48 हजार 140 रुपए

  • 100 ग्राम सोने का भाव – 4 लाख 81 हजार 400 रूपए


गुजरात में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का आज का भाव



  • 1 ग्राम सोने का भाव –  5 हजार 251 रुपए

  • 8 ग्राम सोने का भाव –  42 हजार 8 रुपए

  • 10 ग्राम सोने का भाव – 52 हजार 510 रुपए

  • 100 ग्राम सोने का भाव – 5 लाख 25 हजार 100 रूपए 


अहमदाबाद और अन्य शहरों में क्या है सोना-चांदी प्राइज?


अहमदाबाद में आज एक ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 4,814 हैं तो ठीक इसी तरह 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत सूरत में आज 52,510 है. साथ ही मेहसाणा और वड़ोदरा में 8 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 42 हज़ार 8 रूपए है और 100 ग्राम सोने का भाव 5,25,100 रूपए है.


Gujarat News: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष की पत्नी ने नेता पर लगाए घरेलू हिंसा और जान से मार देने की धमकी के आरोप