AAP ने गुजरात में किया फेरबदल, गोपाल इटालिया और इसुदान गढ़वी को मिली नई जिम्मेदारी
गोपाल इटालिया आप की गुजरात इकाई के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. वहीं, इसुदान गढ़वी को गुजरात विधानसभा चुनाव में आप आदमी पार्टी ने सीएम उम्मीदवार घोषित किया था.
Gujarat Politics: गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी ने बड़ा फेरबदल किया है. आप के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष रहे गोपाल इटालिया को नेशनल ज्वाइंट सेक्रेटरी और महाराष्ट्र में आप का सह प्रभारी बनाया गया है. वहीं, गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद का चेहरा रहे इसुदान गढ़वी को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. अध्यक्ष के अलावा छह वर्किंग प्रेसिडेंट भी बनाए गए हैं. पिछले साल दिसंबर में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में इसुदान गढ़वी और गोपाल इटालिया दोनों अपनी सीट हार गए थे.
इन छह नेताओं को बनाया गया वर्किंग प्रेसिडेंट
गुजरात में जोन वाइज वर्किंग प्रेसिडेंट नियुक्त किए गए हैं. अल्पेश कथिरिया को सूरत जोन, चैतर वसावा को साउथ गुजरात जोन, डॉक्टर रमेश पटेल को नॉर्थ गुजरात जोन, जगमाल वाला को सौराष्ट्र जोन, जेवेल वसरा को सेंट्रल गुजरात जोन और कैलाश गढ़वी को कच्छ जोन का वर्किंग प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया है.
विधानसभा चुनावों में पांच सीटों पर आप को मिली थी जीत
आम आदमी पार्टी ने गुजरात चुनाव में एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था. पार्टी को गुजरात में पांच सीटों पर ही संतोष करना पड़ा था. आप के बड़े नेताओं ने गुजरात में रैलियां की थीं. इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान जैसे नेता शामिल थे.
चुनाव में कैसा रहा था इसुदान गढ़वी और गोपाल इटालिया का प्रदर्शन
इसुदान गढ़वी को खंबालिया सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार के हाथों 18 हजार से अधिक वोटों से शिकस्त मिली थी. आप के अध्यक्ष गोपाल इटिलाया कटारगाम विधानसभा क्षेत्र से आप के उम्मीदवार बनाए गए थे, उन्हें बीजेपी के विनोदभाई मोरडिया ने हराया था. मोरडिया को 1 लाख 20 हजार 42 वोट मिले थे, वहीं इटालिया को 55 हजार 639 वोट मिले थे.