Gujarat Latest News: पिछले कुछ दिनों से गुजरात सरकार द्वारा द्वारका में अवैध निर्माण के खिलाफ की गई कार्रवाई सुर्खियों में हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल इटालिया ने गुजरात की बीजेपी सरकार को अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि अगर प्रदेश के गृह मंत्री हर्ष संघवी के बुलडोजर में दम है तो वह भावनगर जिले के टिम्बी गांव में बीजेपी नेता के जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई करें.
आप नेता गोपाल इटालिया ने कहा,"गरीबों और छोटे लोगों के घर तोड़कर सिंघम बनने निकले गृह मंत्री अगर मेरे टिम्बी गांव के निर्वाचित बीजेपी सदस्य के खिलाफ जमीन हड़पने का मामला दर्ज कराते हैं, तो मैं उन्हें सहीं में सिंघम ही मानूंगा."
इटालिया ने क्यों किया गुजराती कवि का जिक्र?
दरअसल, भावनगर जिले के उमराला तालुका स्थित टिम्बी गांव के एक बड़े बीजेपी नेता किसी के काबू में नहीं है. वो वर्षों से सरकारी जमीन के साथ-साथ चारागाह की जमीन पर भी कब्जा कर रहा है. बीजेपी ने नेता ने टिम्बी में कई बीघा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर लिया है, लेकिन अभी कि उसके खिलाफ प्रदेश सरकार या प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है.
आप नेता गोपाल इटालिया ने गुजराती कवि दलत पत्र राम की एक कविता का हवाला देते हुए कहा, "उसने कहा कि यह खोखला है। आपने इसमें किस तरह की कारीगरी की है? यदि आप साम्बा बजाते हैं, तो मुझे पता चल जाएगा कि आप बुद्धिमान हैं."
100642 वर्ग मीटर जमीन कराया कब्जा मुक्त
बता दें कि गुजरात सरकार में गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने एक्स पोस्ट कर दावा किया है कि प्रदेश सरकार ने बड़े पैमाने पर अवैध अतिक्रमण को हटाया है, जिससे नागरिक सुविधाओं के लिए आरक्षित भूमि को मुक्त कराने में मदद मिली है.
हर्ष सांघवी ने एक्स पोस्ट में 314 आवासीय, 9 वाणिज्यिक और 12 धार्मिक अवैध अतिक्रमण सहित कुल 335 अतिक्रमण हटाए गए हैं. अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत प्रदेश सरकार को 1,00,642 वर्ग मीटर जमीन मुक्त कराने में मदद मिली है. इस भूमि का मूल्य 53,04,25,500 रुपये है. अब इस भूमि पर जल्द ही लोगों के लिए नई सुविधाओं का विकसित किया जाएगा.
Surat: हिंदू इलाके में घर लेने में आई दिक्कत, युवक ने लिव-इन में रहने के लिए बदला नाम, गिरफ्तार