Gujarat News: केरल (Kerala) के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammed Khan) शनिवार को राजकोट (Rajkot) के गो टेक मेले में पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से भी बात की. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 15-20 सालों में केरल के सांप्रदायिक सद्भाव को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई. साथ ही उन्होंने नए संसद भवन की तारिफ भी की.


'द केरला स्टोरी' पर भी दी प्रतिक्रिया


फिल्म 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, "इसकी आलोचना या समर्थन करना जरूरी नहीं है, बल्कि इसे समझने की जरूरत है. केरल एक ऐसा राज्य है, जहां के खान-पान के कोई भी धर्म का टैग नहीं लगाता. आप केवल यह सुन सकते हैं कि यह भोजन दक्षिण केरल या उत्तर केरल का है." उन्होंने आगे कहा कि केरल में एक प्रार्थना सभा है, जहां हमारे ईसाई संस्कृत में प्रार्थना करते हैं. वो उस प्रार्थना को मलयालम में भी पढ़ते हैं.


राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने क्या कहा


केरल के राज्यपाल ने कहा "ईद जैसे खास मौकों पर केरल का माहौल बहुत अच्छा होता है, लेकिन जब कुछ अच्छा होता है तो उसे बिगाड़ने की कोशिश होती है. पिछले 15-20 सालों में केरल में साम्प्रदायिक सौहार्द्र को बहुत सुनियोजित तरीके से नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है." उन्होंने कहा "मैं फिल्म पर टिप्पणी नहीं कर रहा हूं, लेकिन कोई भी इनकार नहीं कर सकता है कि केरल में ऐसी कोशिशें की गई हैं". 


नए संसद भवन को लेकर भी केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने प्रतीक्रिया दी. राज्यपाल ने कहा सभी इमारतों की एक उम्र होती है. राज्यपाल ने कहा कि पुरानी इमारत उन लोगों ने बनाई थी जिन्होंने हम पर शासन किया था. नई इमारत हमने बनाई है.


GSEB 10th Result 2023: गुजरात बोर्ड दसवीं के नतीजे जारी, इन आसान स्टेप्स से फटाफट कर लें चेक