Watch: अमरेली में 5 शेरों की टोली पर भारी पड़ा सांड, वीडियो देख आप भी दबा लेंगे दांतों तले अंगुलियां
Amreli : गुजरात के अमरेली जिले के कोवाया गांव में एक सांड अपनी हिम्मत से 5 शेरो को भागने के लिए मजबूर कर दिया. पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज देखकर लोग आश्चर्यचकित हो सांड की हिम्मत को सलाम कर रहे हैं.
![Watch: अमरेली में 5 शेरों की टोली पर भारी पड़ा सांड, वीडियो देख आप भी दबा लेंगे दांतों तले अंगुलियां group of 5 lions in Amreli attacked on a bull video viral Watch: अमरेली में 5 शेरों की टोली पर भारी पड़ा सांड, वीडियो देख आप भी दबा लेंगे दांतों तले अंगुलियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/24/bfef573e752716946301e33dba61531b1677221160865648_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amreli : गुजरात में चकित कर देने वाला एक मामला सामने आया है जिसे देखकर हर आदमी हिम्मत के आगे नतमस्तक हो रहा है. घटना अमरेली जिले के कोवाया गांव की है. यहां 5 शेरों की टोली भी एक सांड का केवल इस वजह से शिकार नहीं कर पाया क्योंकि मुश्किल वक्त देखकर उसने हार नहीं मानी.
सांढ़ के हौसले ने की 5 शेरों से जीवन की रक्षा
परिस्थितियों से डटकर मुकाबला करने के सांड के हौसले ने एक साथ पांच शेरों के बीच घिरकर भी उसके जीवन की रक्षा की. घटना रात की है. सांड बाड़े में बंद था. उसे देख कर शेरों की टोली उसका शिकार करने पहुंच गई. खुद को संकट में घिरा देखकर सांड ने आत्मसमर्पण करने की जगह आक्रमण करने का निर्णय लिया. उसका यह रुख देखकर पहले दो शेरों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई. उनमें से एक दीवार फांद कर भाग गया. दूसरा जो सांड के सामने था, उसे भी अपनी जान संकट में नजर आई और उसने भी भाग जाने में ही अपनी भलाई समझी.
दीवार ने किया सांढ़ के लिए पीछे से कवच का काम
शेष बचे 3 शेरों ने जब उसे घेरने की कोशिश की तो सांड दीवार के पास चला गया. इस तरह शेर उसके पीछे नहीं जा सकते थे और उनके लिए पीछे से उस पर आक्रमण करना संभव नहीं हो पाया. इस तरह दीवार ने सांड के लिए पीछे से एक तरह से कवच का काम किया. जब शेरों ने यह देख लिया कि उसे चारों तरफ से नहीं घेरा जा सकता है और सांड पूरी ताकत से जवाबी हमला कर रहा है तो शेरों की का हौसला जवाब दे गया. इस तरह 5 शेर मिलकर भी सांड की हिम्मत के आगे मैदान छोड़ने को मजबूर हो गए. इस पूरी घटना का वीडियो फुटेज सीसीटीवी कैद है. शेरों को दुम दबाकर मैदान छोड़ते देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें : -Gujarat News: शादी के 3 साल बाद ही लिया अलग होने का फैसला, तलाक की डिक्री मिलने पर बोले- 'हम साथ रहना चाहते हैं'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)