GSEB Date Sheet 2023: गुजरात में क्लास 10th और 12th की परीक्षा की डेटशीट जारी, जानें- कब से शुरू होंगे बोर्ड एग्जाम
Gujarat 12th Board Exam: गुजरात में कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी गई है. 10वीं बोर्ड की परीक्षा 14 मार्च से शुरू होगी. जानिए 12th बोर्ड के एग्जाम कबसे होंगे.
Gujarat 10th Board Exam: 10वीं और 12वीं के छात्रों को लेकर एक अहम खबर सामने आई है. 10वीं बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. परीक्षा 14 मार्च से शुरू होगी. शिक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया पर 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की तारीख के साथ कार्यक्रम की घोषणा की है. यह परीक्षा 14 मार्च से 28 मार्च तक होगी. गुजराती विषय का पेपर 14 मार्च को होगा. इसके अलावा मार्च-2023 कक्षा-12th की परीक्षा का कार्यक्रम भी घोषित कर दिया गया है.
मार्च-2023 की कक्षा-10 (एसएससी) परीक्षा का कार्यक्रम
માર્ચ-૨૦૨૩ ની ધોરણ-૧૦ (એસ.એસ.સી.) પરીક્ષાનો કાર્યક્રમ pic.twitter.com/UWgcMJDvNs
— Dr. Kuber Dindor (@kuberdindor) January 2, 2023
मार्च-2023 कक्षा-12 (एचएससी) सामान्य स्ट्रीम और यू.बी.यू. स्ट्रीम परीक्षा पाठ्यक्रम
માર્ચ-૨૦૨૩ ની ધોરણ-૧૨ (એચ.એસ.સી.) સામાન્ય પ્રવાહ અને ઉ.બુ.બુ. પ્રવાહનો પરીક્ષાનો કાર્યક્રમ pic.twitter.com/Y7lfRsP68c
— Dr. Kuber Dindor (@kuberdindor) January 2, 2023
मार्च-2023 कक्षा-12 (एचएससी) वोकेशनल स्ट्रीम परीक्षा पाठ्यक्रम
માર્ચ-૨૦૨૩ ની ધોરણ-૧૨ (એચ.એસ.સી.) વ્યવસાયલક્ષી પ્રવાહનો પરીક્ષાનો કાર્યક્રમ pic.twitter.com/bLmE5VISYL
— Dr. Kuber Dindor (@kuberdindor) January 2, 2023
मार्च-2023 कक्षा-12 (एचएससी) साइंस स्ट्रीम परीक्षा पाठ्यक्रम
માર્ચ-૨૦૨૩ ની ધોરણ-૧૨ (એચ.એસ.સી.) વિજ્ઞાન પ્રવાહનો પરીક્ષાનો કાર્યક્રમ pic.twitter.com/JurXPuzXyP
— Dr. Kuber Dindor (@kuberdindor) January 2, 2023
SBI क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम शीघ्र
भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. इस परीक्षा का परिणाम एसबीआई द्वारा जल्द ही घोषित किया जाएगा. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in या ibps.in पर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स को भी फॉलो कर सकते हैं.