(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gujarat Board Exams 2022: 28 मार्च से होंगी गुजरात बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं, यहां देखें परीक्षा का पूरा शेड्यूल
Gujarat Board Exams 2022: गुजरात बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा तारीखें घोषित कर दी गई है. जानते हैं क्या होगी परीक्षा की टाइमिंग.
GSHSEB Gujarat Board Exams Schedule Declared: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Gujarat Secondary & Higher Secondary Board) ने दसवीं और बारहवीं का परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है. नोटिस में दी जानकारी के अनुसार गुजरात बोर्ड (Gujarat Board Exams 2022) परीक्षाएं 28 मार्च 2022 के दिन से शुरू होंगी. छात्र विस्तार में शेड्यूल देखने के लिए जीएसएचएसईबी (GSHSEB) की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है – gseb.org चूंकि कोरोना के मामलों में काफी कमी आई है इसलिए परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में ही आयोजित की जाएंगी. छात्रों को समय से पहले केंद्र पहुंचना होगा.
कब से होंगी परीक्षाएं –
राज्य शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी डेटशीट के मुताबिक कक्षा 10 की परीक्षा 28 मार्च से 9 अप्रैल के बीच सुबह 10 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक होगी. वहीं कक्षा 12 के लिए साइंस स्ट्रीम की परीक्षा, 28 मार्च से 8 अप्रैल के बीच शाम की पाली में दोपहर 3 बजे से शाम 6.30 बजे तक आयोजित की जाएगी.
ऐसे होंगी बारहवीं की परीक्षाएं –
कक्षा 12 की जनरल स्ट्रीम की परीक्षाएं तीन पालियों में होगी - सुबह 10.30 से दोपहर 1.45 बजे, दोपहर 3 से 6.15 बजे तक और व्यावसायिक परीक्षण दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक . ये एग्जाम 12 अप्रैल तक जारी रहेंगे.
कोविड नियमों का करना होगा पालन –
राज्य में कोविड केसेस में कमी आने के बाद परीक्षाएं और कक्षाएं सभी कुछ ऑफलाइन आयोजित कराया जा रहा है लेकिन कोविड नियमों का सख्ती से पालन जरूरी है. छात्रों को मास्क लगाने से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेंन करने तक सभी नियमों का पालन करना है.
यह भी पढ़ें:
छत्तीसगढ़: डेंटल सर्जन के पदों पर निकली भर्ती, लाखों में होगी सैलरी