Gujarat News: गुजरात में अहमदाबाद के नजदीक बावला बगोदरा हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस घटना में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. मिनी ट्रक ने एक दूसरे ट्रक से टकरा गई. इस घटना में चार लोग घायल भी हुए हैं. यह घटना राजकोट-अहमदाबाद राजमार्ग पर बगोदरा गांव के पास हुई जब लोगों का एक समूह पड़ोसी सुरेंद्रनगर जिले के चोटिला से अहमदाबाद लौट रहा था. अहमदाबाद जिले के पुलिस अधीक्षक अमित वसावा ने कहा कहा कि सुबह हुई दुर्घटना में पांच महिलाओं, तीन बच्चों और दो पुरुषों की मौत हो गई. 


सीएम ने हादसे पर जताया शोक


गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने सड़क हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "अहमदाबाद जिले के बावला-बागोदरा हाईवे पर दुर्घटना की घटना हृदय विदारक है. मैं प्रार्थना करता हूं कि ईश्वर इस त्रासदी में अपनी जान गंवाने वालों की आत्मा को शांति दे और घायल लोग शीघ्र स्वस्थ हों. मेरी संवेदनाएँ शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं."



शक्तिसिंह गोहिल ने सरकार से की ये मांग


कांग्रेस सांसद शक्तिसिंह गोहिल ने ट्वीट किया, "राज्य में अक्सर दुर्घटना की घटनाएं होती रहती हैं. फिर ऐसी ही एक और दुर्घटना की घटना घटी है. जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद के बावला बागोदरा के पास हादसा हुआ है. बावला बागोदरा के पास एक ट्रक के पीछे मिनी ट्रक घुसने से हादसा हो गया. इस गंभीर हादसे में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही 3 अन्य लोग घायल हो गए हैं. सद्गत को श्रद्धांजलि और इस कठिन समय में उनके परिवार और प्रियजनों को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं. अहमदाबाद से राजकोर हाईवे पर पुल और सड़क की मरम्मत का काम काफी समय से चल रहा है, जिसके कारण यह हाईवे खतरनाक हो गया है. अनुरोध है कि सरकार इस मामले को गंभीरता से ले."


Gujarat Politics: गुजरात में नंबर दो के लिए BJP में खींचतान, प्रदीप सिंह बाघेला के बाद अब इस नेता ने दिया इस्तीफा