12th DefExpo: गांधीनगर में 18 से 22 अक्टूबर को डेफएक्सपो का होगा आयोजन, कई विदेशी कंपनियां लेंगी भाग
Gujarat News: गांधीनगर में 12वां डेफएक्सपो का आयोजन किया जाएगा. इसका आयोजन 18 से 22 अक्टूबर तक किया जाएगा. इस आयोजन में भारत और विदेश दोनों की 1,000 से अधिक कंपनियां भाग ले रही हैं.
![12th DefExpo: गांधीनगर में 18 से 22 अक्टूबर को डेफएक्सपो का होगा आयोजन, कई विदेशी कंपनियां लेंगी भाग Gujarat 12th DefExpo will be organized in Gandhinagar on 18 to 22 October many foreign companies will participate 12th DefExpo: गांधीनगर में 18 से 22 अक्टूबर को डेफएक्सपो का होगा आयोजन, कई विदेशी कंपनियां लेंगी भाग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/09/f7f8022f37217f8aba6aab8b4756cd1c1660028509390359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
12th DefExpo Update: डेफएक्सपो (DefExpo) का 12वां संस्करण - भूमि, नौसेना और होमलैंड सुरक्षा प्रणालियों पर भारत की प्रमुख प्रदर्शनी 18-22 अक्टूबर, 2022 के बीच गुजरात के गांधीनगर में आयोजित की जाएगी. पांच दिवसीय कार्यक्रम में तीन व्यावसायिक दिनों के बाद दो सार्वजनिक दिन होंगे. सशस्त्र बलों, डीपीएसयू और उद्योग के उपकरणों और कौशल सेट का प्रदर्शन साबरमती रिवर फ्रंट में सभी स्तरों पर सक्रिय भागीदारी और सिंक्रनाइज प्रयासों के माध्यम से सभी पांच दिनों में लाइव प्रदर्शन किया जाएगा. डेफएक्सपो 2022 (DefExpo 2022) हेलीपैड प्रदर्शनी केंद्र में 01 प्लस लाख वर्ग मीटर के क्षेत्र में तीन-स्थल प्रारूप में आयोजित किया जाएगा. कंपनियों के बीच साझेदारी बनाने के लिए बंधन जैसे आयोजनों के साथ प्रदर्शनी की योजना बनाई जा रही है.
1,000 से अधिक कंपनियां भाग ले रही हैं
इस आयोजन में भारत और विदेश दोनों की 1,000 से अधिक कंपनियां भाग ले रही हैं. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भूमि, नौसेना और मातृभूमि सुरक्षा प्रणालियों पर एशिया की सबसे बड़ी प्रदर्शनी के लिए 63 देशों के 121 विदेशी प्रदर्शकों सहित 973 प्रदर्शकों ने पंजीकरण कराया है. इस आयोजन से निवेश को बढ़ावा देने, विनिर्माण क्षमताओं और क्षमताओं का विस्तार करने, प्रौद्योगिकी अवशोषण के लिए रास्तेखोजने और इस प्रकार, 2024 तक 5 बिलियन के रक्षा निर्यात के लक्ष्य को आगे बढ़ाने में योगदान करने की उम्मीद है.
आईडीएक्स नामक एक कार्यक्रम का होगा आयोजन
इससे पहले, रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि इस साल के डिफेंस एक्सपो में आईडीएक्स नामक एक कार्यक्रम होगा, जहां स्टार्टअप अपनेविचारों को लाइव दर्शकों के सामने रख सकेंगे, जिसमें प्रतिष्ठित निवेशक और उद्यम पूंजीपति होंगे. आईडीईएक्स जो रक्षा मंत्रालय के अधीन काम करता है, देश में रक्षा स्टार्टअप का समर्थन करता है. मंत्रालय ने कहा कि आईडीईएक्स डिफेंस एक्सपो 2022 के मुख्य आकर्षणों में से एक होगा.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)