145th Rath Yatra: 1 जुलाई को निकाली जायेगी रथ यात्रा, प्रशासन 'फ्लाइंग मैन' से निगरानी कराने पर कर रहा विचार
Gujarat News: गुजरात में 145वीं रथ यात्रा निकाली जाएगी. इसकी निगरानी के लिए प्रशासन हवाई निगरानी पर विचार कर रहा है. पुलिस को इसके लिए किसी प्रशिक्षित पुरुष की जरुरत पड़ेगी.
![145th Rath Yatra: 1 जुलाई को निकाली जायेगी रथ यात्रा, प्रशासन 'फ्लाइंग मैन' से निगरानी कराने पर कर रहा विचार Gujarat 145 Rath Yatra will be taken out on July 1 police considering monitoring by gyrocopter 145th Rath Yatra: 1 जुलाई को निकाली जायेगी रथ यात्रा, प्रशासन 'फ्लाइंग मैन' से निगरानी कराने पर कर रहा विचार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/09/c0f654b6c35ada3eaaac7d3697db918d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Flying Man: क्या ये कोई विमान है या कोई चिड़िया. 1 जुलाई को वार्षिक रथ जुलूस के दौरान भगवान जगन्नाथ के भक्तों के ये शब्द हो सकते हैं. शहर की पुलिस 145वीं रथ यात्रा के दौरान एक हवाई निगरानी के उपयोग पर विचार कर रही है. शहर के पुलिस सूत्रों ने कहा कि आयुक्त ने इस रथ यात्रा में जाइरोकॉप्टर्स को निगरानी उपकरण के रूप में इस्तेमाल करने का प्रस्ताव दिया. हालांकि यह विचार काफी जटिल है क्योंकि पुलिस को जाइरोकॉप्टर (Gyrocopter) का उपयोग करने के लिए प्रशिक्षित पुरुषों की आवश्यकता होगी.
ये होगी चुनौती
पुलिस सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा, दीवारों वाले शहर में संकरी गलियां इस तकनीक के इस्तेमाल के लिए एक चुनौती साबित हो सकती है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि, "जब हम रथ यात्रा के लिए सुरक्षा समीक्षा बैठक कर रहे थे तो शहर के पुलिस आयुक्त को एक विचार आया था, जिसे अभी मंजूरी नहीं मिली है."
इससे पहले रद्द हुई थी यात्रा
दो साल बाद इस साल शहर में पूर्ण रथ यात्रा होगी. हाई कोर्ट के निर्देश पर 2020 में रथ यात्रा जुलूस को रद्द कर दिया गया था. 2021 में केवल भक्तों की भागीदारी के बिना जुलूस निकाला गया था. शहर की पुलिस रथ यात्रा में न सिर्फ वाहनों पर बल्कि जुलूस में शामिल हाथियों पर भी जीपीएस डिवाइस लगाएगी. पुलिस के पास बॉडी वियर कैमरे भी होंगे और ड्रोन सर्विलांस भी किया जाएगा. नगर पुलिस ने 5 जून को यात्रा के मार्ग पर पैदल गश्त की थी.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)