Indian Coast Guard Operation: भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) बल ने बुधवार को गुजरात के पोरबंदर अपतटीय क्षेत्र में डूबते एक व्यापारिक जहाज से चालक दल के 22 सदस्यों को बचा लिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. आईसीजी के एक अधिकारी ने बताया कि खोज और बचाव अभियान में एक डोर्नियर विमान, दो स्वदेश निर्मित दोहरे इंजन वाले उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर और दो पोत शामिल थे. उन्होंने कहा कि चालक दल के सदस्यों को हेलीकॉप्टर और पोतों ने बचाया.


मिली थी आपदा चेतावनी
बल ने एक बयान में कहा, ‘‘सुबह लगभग आठ बजकर 20 मिनट पर तटरक्षक बल को डूबते व्यापारिक जहाज ग्लोबल किंग-1 के बारे में एक आपदा चेतावनी मिली. जहाज पोरबंदर तट से लगभग 185 किलोमीटर दूर था. तटरक्षक बल ने तुरंत जवाब दिया और सभी हितधारकों को सतर्क कर दिया.' इसने कहा कि बल की त्वरित कार्रवाई ने एक पाकिस्तानी और एक श्रीलंकाई सहित चालक दल के 22 सदस्यों की जान बचाई, जो सुरक्षित हैं और उन्हें पोरबंदर लाया जा रहा है.


Gujarat News: गुजरात सरकार ने केंद्र से की गेहूं आवंटन को बढ़ाने की मांग, मंत्री ने कही ये बात


विज्ञप्ति में कही गई ये बात
बल ने कहा कि उस समय प्रतिकूल मौसम के बावजूद स्थिति का आकलन करने और आसपास के जहाजों को सूचना देने के लिए भारतीय तटरक्षक बल के हवाई स्टेशन पोरबंदर से डोर्नियर विमान भेजा गया. इसने कहा कि डोर्नियर ने क्षेत्र में पहुंचने पर चालक दल के लिए एक ‘लाइफ राफ्ट’ गिराया. विज्ञप्ति में कहा गया कि आईसीजी पोत शूर, सीजी अपतटीय गश्ती पोत, जो पहले से ही समुद्र में थे, को भी तुरंत क्षेत्र में पहुंचने का निर्देश दिया गया. समुद्र में विपरीत परिस्थितियों में आईसीजी जहाज अधिकतम गति के साथ क्षेत्र की ओर बढ़ा.


कर्मियों में एक पाकिस्तानी शख्स शामिल
स्वदेश निर्मित दोहरे इंजन वाले उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर भी खोज और बचाव अभियान के लिए तटरक्षक बल के पोरबंदर हवाई प्रतिष्ठान से भेजे गए. चालक दल के सदस्य जब संकट में घिरे जहाज में पानी भरने से नहीं रोक पाए तो उन्होंने इसे छोड़ दिया. बल ने कहा कि समुद्र-वायु समन्वित अभियान में सभी 22 कर्मियों (20 भारतीय, एक पाकिस्तानी और एक श्रीलंकाई) को सफलतापूर्वक बचा लिया गया.


ये भी पढ़ें-


Gujarat News: गुजरात में हुई भारी बारिश, गिर सोमनाथ और जूनागढ़ में जनजीवन अस्त-व्यस्त