Gujarat 5 Best Tourist Places: गुजरात की पांच ऐसी जगहें, जिनके बारे में जानकर आप खुद को वहां जाने से नहीं रोक पाएंगे
Gujarat 5 Best Tourist Places: गुजरात विश्व के प्राचीन सभ्यता में से एक सिंधु घाटी सभ्यता का उद्गम स्थल भी है. आज हम आपको बतायेंगे गुजरात की 5 बेस्ट साइट्स जहां आप अपनी ट्रिप का मज़ा उठा सकते हैं.
Gujarat 5 Best Tourist Places: गुजरात एक ऐसा राज्य है जो न सिर्फ केवल औधोगिक दृष्टि से मज़बूत है साथ में आप इसे टूरिज्म के लिए भी बेस्ट मानें तो भी यह कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी. गुजरात को पश्चिम का जेवर भी कहा जाता है. गुजरात को विश्व के प्राचीन सभ्यता में से एक सिंधु घाटी सभ्यता का उद्गम स्थल भी माना गया है. अगर आप घूमने के लिए कोई बेस्ट प्लेस की तलाश कर रहे हैं तो इससे बेहतर आपके लिए कोई जगह नहीं होगी. साथ में हम आपको बतायेंगे की गुजरात की 5 बेस्ट साइट्स जहां आप अपनी ट्रिप का मज़ा उठा सकते हैं.
वडोदरा
गुजरात में स्थित वडोदरा शहर अपने इतिहास के लिए बहुत फेमस है. साथ ही वडोदरा ऐतिहासिक स्थानों, हिल स्टेशनों और वन्यजीव अभयारण्यों का एक परफेक्ट मिश्रण है. वडोदरा के पास के पर्यटन स्थल आराम से छुट्टियां मनाने वालों और एडवेंचर प्रेमियों के लिए सबसे अच्छा स्थान माना जाता है. वडोदरा शहर को गुजरात का कल्चरल कैपिटल भी माना गया है.
अहमदाबाद
अहमदाबाद के साथ भी हमारी ऐतिहासिक कडियां जुड़ी हुई हैं.अहमदाबाद में स्थित साबरमती आश्रम कभी हमारे राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी के साथ-साथ उनकी पत्नी कस्तूरबा गांधी का घर हुआ करता था. इसका ऐतिहासिक महत्व है क्योंकि नमक सत्याग्रह मार्च की शुरुआत यहीं से हुई थी. गुजरात का अहमदाबाद शहर कई प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के साथ स्वादिष्ट खाने और गुजरात की संस्कृति के लिए मशहूर है. आपको साबरमती नदी में नाव की सवारी जरूर करनी चाहिए.
कच्छ
आपने रण ऑफ कच्छ का नाम तो सुना ही होगा. जी हां, कच्छ वही शहर है जो खुबसूरत होने के साथ-साथ उतना ही फेमस भी है. सफेद नमक का यह रेगिस्तान कई अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों से भरा रहता है. इसकी लोकप्रियता इतनी है कि लोग दूर-दूर से गुजरात के कच्छ के दर्शन करने के लिए आते हैं.
द्वारका
जब द्वारका का नाम आता होगा तो आपके ज़हन में एक ही बात आती होगी और वो भगवान श्रीकृष्ण का घर. द्वारका चार धामों में से एक है और साथ में द्वारका को भारत के सात सबसे पवित्र शहरों में से एक माना जाता है. इतना ही नहीं यहां पर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक नागेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर भी स्थित है. इन सभी बातों को जानकार आप खुद को यहाँ आने से नहीं रोक सकते.
गांधीनगर
आप सबको यह तो पता ही होगा कि गांधीनगर गुजरात की कैपिटल सिटी है. इसकी लोकप्रियता और अधिक इसलिए बढ़ जाती है क्योंकि गांधीनगर में विश्व प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर स्थित है जो भारत के सबसे भव्य और सुंदर मंदिरों में से एक माना जाता है. अगर आप गुजरात की संस्कृति का दर्शन करना चाहते हैं तो आपको गांधीनगर जरूर आना चाहिए.
यह भी पढ़ें:-