HMPV Cases in Gujarat: गुजरात के अहमदाबाद में 9 महीने के बच्चे और एक 59 वर्षीय व्यक्ति में HMPV वायरस की पुष्टि हुई है. इसी के साथ गुजरात में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के कुल पांच केस सामने आ गए हैं. इस बात की जानकाकरी अधिकारियों ने शनिवार को दी है. सभी मामले एक हफ्ते से भी कम समय में सामने आए हैं.


अहमदाबाद नगर निगम द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, बच्चे को सर्दी-खांसी और सांस लेने में तकलीफ के चलते 6 जनवरी को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बच्चे का विदेश या अन्य यात्रा का कोई इतिहास नहीं है. उसका एचएमपीवी टेस्ट कराया गया, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.


इसके अलावा, अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कच्छ जिले के एक व्यक्ति को एचएमपीवी से संक्रमित पाया गया. एएमसी ने कहा कि उसका भी यात्रा का कोई इतिहास नहीं है.


8 साल के बच्चे का HMPV टेस्ट पॉजिटिव
इससे पहले शुक्रवार (10 जनवरी) को साबरकांठा जिले में 8 साल के एक लड़के में एचएमपीवी वायरस की पुष्टि हुई थी. गुजरात में एचएमपीवी का यह तीसरा मामला था. दो दिन पहले अहमदाबाद में 80 वर्षीय एक व्यक्ति में वायरल संक्रमण की पुष्टि हुई थी. अस्थमा से पीड़ित इस मरीज का फिलहाल एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.


6 जनवरी को आया था HMPV का पहला केस
गुजरात में एचएमपीवी का पहला मामला 6 जनवरी को दर्ज किया गया था, जब राजस्थान के दो महीने के एक बच्चे में वायरल बीमारी की पुष्टि हुई थी. बच्चे में बुखार, जुकाम और खांसी जैसे लक्षण थे. यहां एक अस्पताल में इलाज के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया था. बच्चे में संक्रमण की पुष्टि के साथ, राज्य में 6 जनवरी से अब तक एचएमपीवी के चार मामले सामने आ चुके हैं.


यह भी पढ़ें: गुजरात के अहमदाबाद में बच्ची को पड़ा दिल का दौरा! तीसरी क्लास में पढ़ने वाली गार्गी की मौत