Gujarat Accident News: गुजरात के नवसारी (Navsari) में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर शनिवार सुबह एक कार और बस के बीच जोरदार टक्कर (Accident) हो गई. इस हादसे में 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 28 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची राहत बचाव टीम ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है.

 

ड्राइवर को आया हार्ट अटैक

नवसारी जिला पुलिस के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना में घायल 11 लोगों को नवसारी के एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है. जबकि 17 लोगों का इलाज वलसाड (Valsad) में चल रहा है. वहीं अकस्मात में गंभीर रूप से घायल 1 यात्री को सूरत (Surat) के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गए हैं. मौके पर मौजूद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के बाद बस के चालक को दिल का दौरा पड़ा और उसे इलाज के लिए अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया.

 

वलसाड की ओर जा रही थी गाड़ी

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार लग्जरी बस अहमदाबाद शताब्दी महोत्सव के यात्रियों को लेकर वलसाड की ओर जा रही थी. इसी दौरान रेश्मा गांव के पास एक फॉर्च्यूनर कार से इसकी भिड़ंत हो गई. इस हादसे के कारण रोड पर लंबा जाम भी लग गया था जिसे एक क्रेन की मदद से बस को साइड में ले जाकर यातायात सामान्य कराया. फिलहाल पुलिस इस हादसे का कारण पता लगाने की कोशिश में जुट गई है. हादसे में कुछ यात्रियों को मामूली चोटें भी आई हैं जिन्हें फस्ट ऐड देकर अपने-अपने घर की और रवाना कर दिया गया है.