Gujarat News: शादीशुदा महिला ने फर्जी पहचान बताकर की शादी, अब कोर्ट के आदेश पर हुआ यह एक्शन
Gujarat: एक बच्चे की मां ने गुजरात के रहने वाले एक शख्स से शादी कर कहा कि वह अविवाहित है. उसने युवक को अपने नाम और जाति के बारे में गलत जानकारी भी दी. भोपाल के कमला नगर थाने में मामला दर्ज किया गया.
Gujarat: एक चौंका देने वाला मामला तब सामने आया जब एक बच्चे की मां ने गुजरात के रहने वाले एक शख्स से शादी कर कहा कि वह अविवाहित है. उसने युवक को अपने नाम और जाति के बारे में गलत जानकारी भी दी. अदालत के निर्देश पर शनिवार को भोपाल के कमला नगर थाने में मामला दर्ज किया गया.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने कहा कि कोलार की रहने वाली महिला की गुजरात के युवक से भोपाल में हुई जब वो दो साल पहले भोपाल में था. उसने अपनी वैवाहिक स्थिति, नाम, जाति और तथ्य छुपाया कि वह पहले से ही एक बच्चे की मां है. उसके रिश्तेदारों ने भी अपराध में उसकी मदद की.अदालत के निर्देश पर, पुलिस ने महिला और उसके साथियों के खिलाफ जालसाजी, धोखाधड़ी और जबरन वसूली सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया.
Gujarat: अमित शाह बोले- 'PM मोदी ने एनईपी, सरकारी परियोजनाओं में गांधीवादी आदर्शों को शामिल किया'
महिला ने सब कुछ फेक बताकर की शादी
शिकायतकर्ता नवीन 28 गुजरात का रहने वाला है. सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए उसकी मुलाकात भोपाल की एक महिला से हुई और दोनों ने बातचीत शुरू कर दी. महिला ने युवक से मेल खाते हुए अपनी जाति व अन्य जानकारियां बताई. युवक ने उस पर विश्वास कर लिया और करीब एक साल तक चैटिंग करने और फोन पर बात करने के बाद उन्होंने शादी करने का फैसला किया. 2019 में युवक भोपाल आया और कमला नगर के अधिकार क्षेत्र के एक मंदिर में महिला से शादी कर ली. महिला ने अपने नाम, जाति, पते के जो दस्तावेज दिए थे, वे फर्जी थे.