Gujarat Election 2022: पंजाब के विधानसभा चुनाव में अपनी बंपर जीत के बाद अब आम आदमी पार्टी (आप) ने गुजरात में अपनी सियासी जमीन मजबूत करने में जुट गई है. अब पार्टी गुजरात विधानसभा चुनाव के मैदान में पूरे जोर-शोर के साथ उतरना चाहती है. गुजरात विधानसभा की चुनावी तैयारियों को लेकर सूरत में जोन और वार्ड स्तर पर बैठकें की जा रही हैं.पिछले एक हफ्ते में 20 से अधिक बैठकें की जा चुकी हैं.
पंजाब और दिल्ली वाली रणनीति अपनाएगी आप
आम आदमी पार्टी की चुनाव रणनीतियां अब तेज़ हो गई हैं और इसीलिए आम आदमी पार्टी वार्डवाइज पदाधिकारियों की संख्या बढ़ा रही है. साथ ही पंजाब की सफलता के बाद यहां पर भी वही रणनीति लागू करने का इरादा है और आइडियाज पर जमकर बात चल रही है. यही वजह है कि विधानसभा की तैयारी के लिए आप ने प्रदेशभर में तिरंगा यात्रा की शुरुआत कर दी है. इसके अलावा पार्टी ने 10 मार्च को पंजाब चुनाव का परिणाम आने के बाद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने महानगर पालिका, स्कूल, पुलिस स्टेशन में परेशान हो रहे लोगों की मदद करने का निर्देश दिया है.
आगामी बैठक में होंगे ये निर्णय
कार्यकर्ताओं को कहा गया है कि लोगों को अगर राशन कार्ड सहित किसी दस्तावेज को बनवाने में दिक्कत आ रही है तो उनकी मदद करें. आम आदमी पार्टी उन इलाकों को टारगेट कर रही है जहां पर पार्षदों ने भाजपा उम्मीदवारों को हराया था.आगामी बैठक में इसी महीने आप यह निर्णंय लेगी कि कितनी रैलियां की जाएंगी, कितने नेता आएंगे और हर वार्ड में कितने लोग जोड़े जाएंगे.