Aam Aadmi Party in Gujarat: आम आदमी पार्टी (AAP) ने पूरे गुजरात में बिजली आंदोलन का एलान किया है. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने बुधवार को कई शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह एलान किया है. पार्टी ने अलग-अलग जिलों में जन जागृति यात्रा (Jan Jagriti Yatra) निकालने के बाद कलेक्टरों को ज्ञापन सौंपा. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता गोपाल इटालिया (Gopal Italia) ने यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बिजली के बढ़ते दाम से लोग परेशान हैं.
पूरे गुजरात में चलेगा 'बिजली आंदोलन'
आम आदमी पार्टी ने पूरे गुजरात में बिजली आंदोलन (Electricity Movement in Gujarat) करने का एलान किया है. आम आदमी पार्टी ने अलग-अलग जिलों में जन जागृति यात्रा निकाली और कलेक्टरों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. वहीं पार्टी नेता इंद्रनील राज्यगुरु ने कहा कि बिजली के बढ़ते दाम को काबू में लाने की मांग को लकर पार्टी आने वाले दिनों में मशाल यात्राएं निकालेगी.
आप नेता गोपाल इटालिया ने पहले भी उठाया था मुद्दा
इससे पहले भी आप नेता गोपाल इटालिया ने गुजरात सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि दिल्ली में 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की योजना को सफलतापूर्वक लागू किया गया है और आप ने पंजाब में 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा किया है. उन्होंने सवाल किया था कि, "अगर यह योजना दूसरे राज्यों में लागू की जा सकती है, तो गुजरात के लोग बिजली के लिए सबसे ज्यादा टैरिफ क्यों अदा करें."
ये भी पढ़ें-