Aam Aadmi Party in Gujarat: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने गुजरात (Gujarat) में सारे संगठन को भंग कर किया है. प्रदेश प्रमुख गोपाल इटालिया को छोड़कर सारे संगठन, विंग और मीडिया टीम को भंग कर दिया गया है. आगामी चुनाव की तैयारी को लेकर ये बड़ा फैसला लिया गया है. जल्दी ही नए संगठन की घोषणा की जाएगी. आपको बता दें कि गुजरात की सभी सीटों पर आप ने चुनाव लड़ने का फैसला किया है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने शुक्रवार को साफ कर दिया था कि उनकी पार्टी गुजरात के अंदर सभी 182 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है.
आप ने शुरू की आगामी चुनाव की तैयारियां
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को पंजाब में मिली जीत के बाद पार्टी के हौंसले बुलंद हैं. आम आदमी पार्टी ने अब गुजरात में आगामी चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी है. मनीष सिसोदिया का कहना है कि गुजरात की सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी.
2017 का गुजरात विधानसभा चुनाव
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने साल 2017 में गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में पहली बार अपने प्रत्याशी उतारे थे तब पार्टी का एक भी उम्मीदवार जीत हासिल नहीं कर पाया था. फिलहाल फरवरी 2021 में हुए सूरत के नगर निगम चुनाव से आप की उम्मीद गुजरात (Gujarat) में बढ़ी है. आप को सूरत नगर निगम चुनाव में 27 सीटें मिली थी. वहीं इस चुनाव में बीजेपी ने 93 सीटों पर कब्जा किया था.
ये भी पढ़ें-
PM Modi Gujarat Visit: 10 जून को आदिवासी सभा को करेंगे संबोधित पीएम मोदी, अमित शाह रहेंगे मौजूद