Chaitar Vasava: आप नेता चैतर वसावा को मिली जमानत, कोर्ट ने रखी ये शर्त
Chaitar Vasava Gets Bail: करीब 40 दिनों बाद आप नेता को कोर्ट ने सशर्त जमानत दी है. वन अधिकारियों से मारपीट के आरोप में वो जेल में बंद थे. चैतर वसावा मंगलवार (23 जनवरी) को जेल से बाहर आएंगे.
Gujarat News: गुजरात की जिला अदालत नर्मदा ने आप नेता चैतर वसावा को जमानत दे दी है. कोर्ट ने इस शर्त पर जमानत दी कि वह मामले का निपटारा होने तक नर्मदा जिले की सीमा में प्रवेश नहीं करेंगे. वो कल (23 जनवरी) को जेल से बाहर निकलेंगे. वन अधिकारियों से मारपीट के आरोप में चैतर वसावा जेल में बंद थे. आम आदमी पार्टी ने उन्हें भरूच लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया हुआ है. हालांकि, अभी तक इंडिया गठबंधन का हिस्सा आप और कांग्रेस के बीच सीट शयेरिंग फाइनल नहीं हुई है. एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कांग्रेस के दिवंगत नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने आप के इस फैसले पर नाराजगी जताई थी.
चैतर वसावा कौन हैं?
चैतरभाई दामजीभाई वसावा गुजरात की डेडियापाड़ा विधानसभा से विधायक चुने गए हैं. वो आदिवासी नेता के तौर पर जाने जाते हैं. वो पिछले 10-12 सालों से राजनीति में हैं. उनकी पत्नी शकुंतला वसावा नर्मदा जिला पंचायत की सदस्य है. वसावा साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं. हाल ही में आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने जेल में जाकर उनसे मुलाकात की थी. जनवरी 2023 में गुजरात विधानसभा में उन्हें आम आदमी पार्टी के विधायक दल का नेता चुना था. पिछले विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को गुजरात में पांच सीटों पर जीत मिली थी. विधानसभा चुनाव में वसावा को एक लाख से ज्यादा वोट मिले थे. उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार को हराकर सबको चौंका दिया था.
Gujarat | District court Narmada grants bail to AAP leader Chaitra Vasava on the condition that he will not enter the limits of Narmada district till the case is disposed of
— ANI (@ANI) January 22, 2024
आप के फैसले पर मुमताज पटेल ने जताई नाराजगी
दिल्ली के सीएम केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भरूच के नेत्रंग में एक जनसभा को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने एलान किया कि लोकसभा चुनाव में भरूच सीट से चैतर वसावा उम्मीदवार होंगे. एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने आप के इस फैसले पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि ये गठबंधन धर्म के खिलाफ है.