Gujarat News: गुजरात की जिला अदालत नर्मदा ने आप नेता चैतर वसावा को जमानत दे दी है. कोर्ट ने इस शर्त पर जमानत दी कि वह मामले का निपटारा होने तक नर्मदा जिले की सीमा में प्रवेश नहीं करेंगे. वो कल (23 जनवरी) को जेल से बाहर निकलेंगे. वन अधिकारियों से मारपीट के आरोप में चैतर वसावा जेल में बंद थे. आम आदमी पार्टी ने उन्हें भरूच लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया हुआ है. हालांकि, अभी तक इंडिया गठबंधन का हिस्सा आप और कांग्रेस के बीच सीट शयेरिंग फाइनल नहीं हुई है. एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कांग्रेस के दिवंगत नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने आप के इस फैसले पर नाराजगी जताई थी.


चैतर वसावा कौन हैं? 


चैतरभाई दामजीभाई वसावा गुजरात की डेडियापाड़ा विधानसभा से विधायक चुने गए हैं. वो आदिवासी नेता के तौर पर जाने जाते हैं. वो पिछले 10-12 सालों से राजनीति में हैं. उनकी पत्नी शकुंतला वसावा नर्मदा जिला पंचायत की सदस्य है. वसावा साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं. हाल ही में आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने जेल में जाकर उनसे मुलाकात की थी. जनवरी 2023 में गुजरात विधानसभा में उन्हें आम आदमी पार्टी के विधायक दल का नेता चुना था. पिछले विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को गुजरात में पांच सीटों पर जीत मिली थी.  विधानसभा चुनाव में वसावा को एक लाख से ज्यादा वोट मिले थे. उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार को हराकर सबको चौंका दिया था.




आप के फैसले पर मुमताज पटेल ने जताई नाराजगी


दिल्ली के सीएम केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भरूच के नेत्रंग में एक जनसभा को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने एलान किया कि लोकसभा चुनाव में भरूच सीट से चैतर वसावा उम्मीदवार होंगे. एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने आप के इस फैसले पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि ये गठबंधन धर्म के खिलाफ है.


Ram Mandir Procession: गुजरात के मेहसाणा में राम शोभायात्रा पर हुआ पथराव, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले