Attack on AAP Leader: गुजरात आप नेता मनोज सोरथिया पर सूरत में हमला, सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाए ये आरोप
Gujarat AAP : सूरत में आप नेता मनोज सोरथिया पर मंगलवार को हमला हुआ है. आप ने इसको लेकर बीजेपी जमकर निशाना साधा है. सीएम केजरीवाल ने इस घटना की निंदा की है.
AAP Leader Manoj Sorathiya Attacked: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनोज सोरथिया पर मंगलवार, 30 अगस्त को गुजरात के सूरत में सिमंडा नाका के पास हमला किया गया था. राज्य पार्टी के महासचिव ने आरोप लगाया है कि जब वह गणेश चतुर्थी समारोह से पहले तैयारियों का जायजा ले रहे थे, तब बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला किया था. आप के मुताबिक, मनोज सोरथिया सूरत में पार्टी कार्यालय के पास थे, तभी बदमाशों ने नेता पर हमला कर दिया और उन्हें घायल कर दिया. पार्टी ने इस घटना के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है और कहा है कि 'भगवा संगठन' गुजरात में आप की बढ़ती लोकप्रियता से डरता है. मनोज सोरथिया के सिर पर चोट लगी है और काफी खून निकला है.
सीएम केजरीवाल ने की घटना की निंदा
दिल्ली के सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट में हमले की निंदा की और गुजरात के सीएम से राज्य में पार्टी नेताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया. आप गुजरात के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने भी पार्टी सहयोगी पर हमले की निंदा की है, और कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में आप की बढ़ती लोकप्रियता से सत्तारूढ़ दल बौखला गया है.
Kutch Road Accident: कच्छ में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के चार सदस्यों की हुई मौत, दो लोग घायल
केजरीवाल ने सीएम भूपेंद्र पटेल ने की ये अपील
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से मंगलवार को आग्रह किया है कि वह उनलोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें जिन्होंने प्रदेश में आम आदमी पार्टी के नेता मनोज सोराथिया पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. गुजरात में आप नेता पर हुए हमले को लेकर पार्टी के एक कार्यकर्ता के ट्वीट का जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा कि जीत और हार चुनाव का हिस्सा है लेकिन हिंसा के जरिए विपक्ष की आवाज को कुचलना गुजरात की संस्कृति के खिलाफ है .
सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कही ये बात
आप संयोजक ने ट्वीट किया, ‘‘इस तरह विपक्ष के लोगों पर हमला करना सही नहीं है. चुनाव में हार जीत होती रहती है लेकिन विपक्ष को हिंसा से कुचलना, यह गुजरात की संस्कृति के ख़िलाफ़ है और जनता इसे पसंद नहीं करती.’’ केजरीवाल ने ट्वीट में कहा, ‘‘मैं गुजरात के मुख्यमंत्री से अपील करता हूं कि दोषियों को सख़्त सजा दिलायें और सबकी रक्षा करें.’’ केजरीवाल का यह बयान आप कार्यकर्ता विकास योगी के सोशल मीडिया पर साझा किये गये सरोथिया की तस्वीर पर आया है जिसमें उनके सिर से खून बह रहा है .
ये भी पढ़ें: