Gujarat Election 2022: मनीष सिसोदिया का BJP पर निशाना, बोले- 'ये नहीं चाहते कि गुजरात में अच्छे स्कूल बने'
Gujarat Election 2022: गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासत गरमा गई है. मनीष सिसोदिया ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा, "मुझे गिरफ्तार करके BJP गुजरात में आने वाली हार से बच नहीं पाएगी".
Manish Sisodia on BJP: दिल्ली के शराब घोटाले मामले (Delhi Excise Policy Case) में घिरे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) से सीबीआई (CBI) ने पूछताछ के लिए ऑफिस बुलाया है. सीबीआई ऑफिस जाने से पहले मनीष सिसोदिया पूरे गाजे बाजे के साथ सड़कों पर कार्यकर्ताओं और आप नेताओं के साथ दिखाई दिए. इस मौके पर उन्होंने कहा, "मेरे खिलाफ पूरी तरह से फर्जी केस बनाकर इनकी तैयारी मुझे गिरफ्तार करने की है. मुझे आने वाले दिनों में चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाना था. ये लोग गुजरात बुरी तरह से हार रहे हैं. इनका मकसद मुझे गुजरात चुनाव प्रचार में जाने से रोकना है."
गुजरात में नहीं रुकेगा चुनाव प्रचार: सिसोदिया
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, "जब जब मैं गुजरात गया, मैंने गुजरात के लोगों को यही कहा कि हम गुजरात में भी आपके बच्चों के लिए दिल्ली जैसे शानदार स्कूल बनायेंगे. लोग बहुत खुश हैं. लेकिन ये लोग नहीं चाहते कि गुजरात में भी अच्छे स्कूल बनें, गुजरात के लोग भी पढ़ें और तरक्की करें." मनीष सिसोदिया ने दावा किया किया कि, मेरे जेल जाने से गुजरात का चुनाव प्रचार नहीं रुकेगा. उन्होंने कहा, अच्छे स्कूल, अस्पताल, नौकरी और बिजली के लिए गुजरात का बच्चा-बच्चा अब चुनाव प्रचार कर रहा है. "गुजरात का आने वाला चुनाव एक आंदोलन होगा."
मनीष सिसोदिया ने घर पर पड़ी रेड को लेकर भी निशाना साधा है, उन्होंने कहा- "इन्होंने घर छान लिया, बैंक लॉकर छान मारा, गांव तक में पूछताछ कर ली, कुछ नहीं मिला. अब ये मुझे अरेस्ट करने की तैयारी कर रहे हैं. मुझे गिरफ्तार करके बीजेपी गुजरात में आने वाली हार से बच नहीं पाएगी."
गुजरात में शिक्षा को लेकर बोले सिसोदिया
मनीष सिसोदिया ने कहा, "गुजरात के बच्चे-बच्चे के मन में उम्मीद जगी है, कि अगर दिल्ली के स्कूल अच्छे हो सकते हैं तो गुजरात के भी हो सकते हैं. गुजरात के लोगों की अच्छे स्कूल बनने की उम्मीद मजबूत हुई है इसलिए ये मुझे जेल में डालना चाहते हैं. हम भगत सिंह के लोग हैं. हम जेल जाने से नहीं डरते. देश कुर्बानी मांग रहा है और हम तैयार हैं. बीजेपी गुजरात चुनाव हार रही है इसलिए ये डर गए है. गुजरात में बीजेपी डरती है, तो दिल्ली में CBI को आगे करती है."
सीएम केजरीवाल ने साधा निशाना
आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी बीजेपी को घेरा है. उन्होंने कहा, उन पर (मनीष सिसोदिया) केस बिलकुल फर्जी है. उन्हें चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाना था. उसे रोकने के लिए उन्हें गिरफ्तार कर रहे हैं. पर चुनाव प्रचार रुकेगा नहीं. गुजरात का हर व्यक्ति आज “आप” का प्रचार कर रहा है. हम तानाशाही के सामने कभी नहीं झुकेंगे. षड्यंत्रकारियों के खिलाफ, ये आजादी की दूसरी लड़ाई है. अब ये गुजरात को भी नहीं बचा पाएंगे, ये गुजरात बुरी तरह हारेंगे."
AAP ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
आम आदमी पार्टी ने कहा- "जब नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम थे तब कहते थे कि CBI हमारे मंत्रियों को तंग करती है. आज नरेंद्र मोदी सरकार में आ गए तो इन्होंने कांग्रेस के भी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. अगर जज CBI से सवाल पूछती है तो ये जज ही बदलवा देते हैं."
ये भी पढ़ें: