Gujarat Politics: जानिए कौन हैं विधायक चैतर वसावा? जेल में बंद AAP नेता से मिलने पहुंचे सीएम केजरीवाल और भगवंत मान
AAP Bharuch Lok Sabha Seat Candicate: आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने जेल में बंद विधायक चैतर वसावा को गुजरात की भरूच लोकसभा सीट से पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. आज वो उनसे मिलने पहुंचे हैं.
AAP MLA Chaitar Vasava: आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पार्टी नेता-पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जेल में बंद पार्टी विधायक चैतर वसावा से मिलने गुजरात के नर्मदा स्थित राजपिपला जेल पहुंचे. अरविंद केजरीवाल ने कल उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भरूच सीट से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है.
सीएम केजरीवाल ने शुरू की चुनाव की तैयारी
लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने जेल में बंद विधायक चैतर वसावा को गुजरात की भरूच लोकसभा सीट से पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. आम आदमी पार्टी ने आज भरूच में एक सार्वजनिक रैली आयोजित कर लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी है. केजरीवाल ने रैली को संबोधित करते हुए लोगों से लोकसभा चुनाव में चैतरा वसावा की जीत सुनिश्चित करने की अपील की है.
#WATCH | AAP national convener and Delhi CM Arvind Kejriwal & party leader-Punjab CM Bhagwant Mann arrive at Rajpipla jail in Narmada, Gujarat to meet jailed party MLA Chaitar Vasava.
— ANI (@ANI) January 8, 2024
Arvind Kejriwal declared him as the party's candidate from Bharuch seat for Lok Sabha elections… pic.twitter.com/Qie2ffPzkj
कौन हैं चैतर वसावा?
चैतरभाई दामजीभाई वसावा AAP से विधायक हैं. वह 8 दिसंबर 2022 से आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हुए डेडियापाड़ा विधानसभा क्षेत्र से गुजरात विधान सभा के सदस्य के रूप में कार्यरत हैं. जनवरी 2023 में, उन्हें गुजरात विधानसभा में AAP के विधायक दल के नेता के रूप में नियुक्त किया गया था. फिलहाल वसावा जेल में हैं लेकिन अब वह भरूच लोकसभा सीट से उम्मीदवार होंगे. किसी अन्य पार्टी ने अभी तक भरूच में अपने उम्मीदवार के लिए प्रक्रिया शुरू नहीं की है, लेकिन आप पार्टी ने रविवार की बैठक में अपने उम्मीदवार की घोषणा की." आप विधायक चैतर वसावा लगातार विवादों में घिरे हुए हैं. वह पिछले 2 महीने से जेल में हैं. 18 दिसंबर को नर्मदा जिले के डेडियापाड़ा की एक स्थानीय अदालत ने कथित जबरन वसूली और वन अधिकारियों के साथ मारपीट के 2 नवंबर के मामले में चैतर को तीन दिन की पुलिस रिमांड के अंत में न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. लेकिन अब आप पार्टी इसे एक अवसर बना रही है.
ये भी पढ़ें: Ram Mandir: सूरत से अयोध्या भेजी जाएगी विशेष साड़ी, उकेरी होगी भगवान राम और मंदिर की तस्वीरें