Gujarat Politics: कौन हैं गुजरात AAP के वो पांच विधायक, जिन्होंने दिल्ली में सीएम केजरीवाल से की मुलाकात
Gujarat AAP MLA Name: गुजरात आप के पांच विधायकों ने दिल्ली में सीएम केजरीवाल से मुलाकात की है. विधायकों ने संगठनात्मक बदलावों और पहली बार विधायक बनने के लिए उनकी संभावित भूमिकाओं पर चर्चा की है.
![Gujarat Politics: कौन हैं गुजरात AAP के वो पांच विधायक, जिन्होंने दिल्ली में सीएम केजरीवाल से की मुलाकात Gujarat AAP MLA met CM Arvind Kejriwal in Delhi will take oaths on December 19 Gujarat Politics: कौन हैं गुजरात AAP के वो पांच विधायक, जिन्होंने दिल्ली में सीएम केजरीवाल से की मुलाकात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/15/18e18d0ca634fc5e552ece12bde2d8bb1671101715484359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat AAP MLA: आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई के पांच विधायकों ने पार्टी सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में मुलाकात की है और अपेक्षित संगठनात्मक बदलावों और पहली बार विधायक बनने के लिए उनकी संभावित भूमिकाओं पर चर्चा की है. विधायकों के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों की पृष्ठभूमि में यह बैठक हुई. पांच विधायक- भूपत भयानी (विसावदर), उमेश मकवाना (बोटाद), हेमंत खावा (जामजोधपुर), सुधीर वघानी (गरियाधर), और चैतर वसावा (देदीयापाड़ा) 19 दिसंबर को अपनी शपथ लेने जा रहे हैं. गुजरात ने पहला विधानसभा सत्र 19 दिसंबर के बाद होगा.
क्या बोले विधायक भयानी?
गुजरात चुनाव के बाद भयानी ने संक्षेप में संकेत दिया था कि वह बीजेपी में शामिल होंगे. मीडिया से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के विधायक ने कहा, 'मैं पहले लोगों से राय लूंगा.' उन्होंने बाद में कहा कि वह "भविष्य में देखेंगे कि क्या करना है". पाटीदार बहुल सीट से जीतने वाले भयानी आम आदमी पार्टी (AAP) में आने से पहले बीजेपी में हुआ करते थे. भयानी के अनुसार, बैठक व्यापक थी और कम से कम दो घंटे तक चली. सभी विधायक रात में दिल्ली में रुके और गुरुवार सुबह ही गुजरात के लिए रवाना हो गए.
क्या बोले सीएम अरविंद केजरीवाल?
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर की हैं. ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, “गुजरात के नवनिर्वाचित AAP विधायकों के साथ मुलाकात की. मैं उनके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देता हूं क्योंकि वे गुजरात के लोगों की अथक सेवा करेंगे.' आप सूत्रों ने बताया कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने पांच विधायकों सहित अपनी पार्टी की गुजरात इकाई के नेताओं के साथ बैठक की है और बीजेपी शासित राज्य में पार्टी के आधार को और बढ़ाने की रणनीति पर चर्चा की है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)