Gujarat News: NCW के सामने AAP के गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने वीडियो में अपनी उपस्थिति से किया इनकार, कही ये बात
Gopal Italia in Custody: आज गुजरात AAP के प्रमुख गोपाल इटालिया राष्ट्रीय महिला आयोग के समक्ष पेश हुए थे. इस दौरान गोपाल इटालिया ने वीडियो में अपनी उपस्थित से इनकार कर दिया है.
![Gujarat News: NCW के सामने AAP के गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने वीडियो में अपनी उपस्थिति से किया इनकार, कही ये बात Gujarat AAP President Gopal Italia claims in front of National Commission for Women said He is not in video Gujarat News: NCW के सामने AAP के गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने वीडियो में अपनी उपस्थिति से किया इनकार, कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/13/b1c0e50c3249a132ce1d7ee99eed55231665662423941359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
National Women Commission: आम आदमी पार्टी (आप) की गुजरात इकाई के प्रमुख गोपाल इटालिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कथित टिप्पणियों को लेकर गुरूवार को राष्ट्रीय महिला आयोग के समक्ष पेश हुए. वहीं ‘आप’ के सदस्यों ने यहां आयोग के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया. आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए “अपमानजनक और अभद्र” भाषा का कथित रूप से इस्तेमाल करने के लिए इटालिया को तलब किया था और कहा था कि उनकी टिप्पणी ‘लैंगिक पक्षपात और स्त्री द्वेष को दर्शाती है और निंदात्मक’ है.
इटालिया ने किया ये दावा
उन्होंने सुनवाई के बाद पत्रकारों से कहा कि इटालिया ने मौखिक बयान में दावा किया है कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति वह नहीं हैं. हालांकि, उन्होंने अपने लिखित जवाब में कहा है कि उनका यह मतलब नहीं था. जब इटालिया सुनवाई के लिए जा रहे थे, तब ‘आप’ के समर्थकों ने आयोग के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया और इमारत में घुसने की कोशिश की. उन्हें रोकने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा. अधिकारी के मुताबिक, सुनवाई के बाद इटालिया को कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को बाधित करने वाले हालात पैदा करने के लिए हिरासत में ले लिया गया.
BJP के IT प्रकोष्ठ शेयर किया था वीडियो
बीजेपी के आईटी प्रकोष्ठ के प्रभारी अमित मालवीय ने रविवार को ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें इटालिया को मोदी को ‘नीच आदमी’ कहते कथित रूप से सुना जा सकता है. इसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने इसका संज्ञान लिया. आयोग ने नौ अक्टूबर को जारी अपने नोटिस में कहा, “ प्रधानमंत्री के लिए अभद्र शब्द हमारे देश की महिलाओं का भी अपमान है. आपके द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली अभद्र भाषा लैंगिक पक्षपात, स्त्री द्वेष को दर्शाती है और बेहद शर्मनाक, निंदनीय और अशोभनीय है.”
ये भी पढ़ें:
Gujarat News: हिरासत में लिए गए AAP के गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया, NCW ने इस मामले में किया था तलब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)