Gujarat Assembly Election: गुजरात में आम आदमी पार्टी ने बुधवार को कहा कि वह दशहरे के दिन जिला और विधानसभा क्षेत्र के स्तर सहित लगभग 2,000 सदस्यों को शामिल करेगी. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया (Gopal Italia) ने कहा कि "राक्षसी मानसिकता से निपटने के लिए एक विशाल सेना (कार्यकर्ताओं की) की आवश्यकता है". बुधवार को शामिल होने वालों में हार्दिकभाई बरोट (Hardikbhai Barot) भी शामिल हैं, जो कांग्रेस की गांधीधाम इकाई के उपाध्यक्ष थे.
AAP में शामिल हुए हार्दिकभाई बरोट
एक सामाजिक नेता और उद्योगपति, बरोट अपने राज्य चुनाव प्रभारी गुलाब सिंह यादव की उपस्थिति में आप (AAP) में शामिल हो गए. इटालिया की उपस्थिति में उदसिंह चौहान को शामिल किया गया, जो पहले खेड़ा जिला पंचायत के सदस्य और विपक्ष के नेता थे. चौहान, जो कांग्रेस की खेड़ा जिला इकाई के उपाध्यक्ष थे, ने आप में शामिल होने से पहले अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.
गुजरात में इस साल के अंत में है चुनाव
बता दें, गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है. इसको लेकर तमाम पार्टियां गुजरात में एक्टिव हो चुकी हैं. तमाम पार्टी के बड़े-बड़े नेता गुजरात चुनाव के मद्देनजर राज्य का दौरा कर रहे हैं. गुजरात में सीएम केजरीवाल ने अब प्रचार का जिम्मा मनीष सिसोदिया और आप के युवा नेता राघव चड्डा के हाथों में दिया हुआ है. ये दोनों बड़े नेता गुजरात में पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए काम कर रहे हैं. गुजरात में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक सीएम अरविंद केजरीवाल कई वादे और गारंटी दे चुके हैं. एक तरफ जहां विपक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं तो आने वाले दिनों में ये देखना होगा की गुजरात का सीएम कौन बनता है.
ये भी पढ़ें: