AAP in Gujarat: गुजरात में आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘रेवड़ी संस्कृति’ संबंधी बयान के विरूद्ध प्रदर्शन किया. अहमदाबाद, सूरत, राजकोट और वड़ोदरा में कई आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया. मोदी ने वोटों की खातिर मुफ्त सुविधाएं/लाभ देने को ‘रेवड़ी संस्कृति करार देते हुए लोगों को उसके विरूद्ध चेताया था. आप कार्यकर्ता उनकी इसी चेतावनी का विरोध कर रहे थे.
आम ने गुजरात में इसे बनाया है आधार
आप 200 यूनिट तक बिजली बिल माफ करने जैसी मुफ्त या अत्यधिक सब्सिडी वाली सेवाओं के दिल्ली मॉडल का जोर-शोर से प्रचार कर रही है. गुजरात में उसने अपने चुनाव प्रचार का आधार उसे ही बनाया है. विभिन्न शहरों में पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में तख्तियां लेकर और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि गुजरात की बीजेपी सरकार करदाताओं का पैसा ‘निजी आनंद’ और अपने ‘‘मित्रों’’ को करोड़ों रूपये का लाभ पहुंचाने पर खर्च कर रही है.
प्रदेश आप ने अपने बयान में किया दावा
उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ, दिल्ली सरकार लोगों के घर तक सरकारी सेवाएं पहुंचा रही है. प्रदेश आप ने एक बयान में दावा किया, ‘‘आप प्रधानमंत्री के बयान पर कड़ी आपत्ति जताती है. आज देश में आप ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने दिल्ली को ऋण से मुक्त कर दिया है और लोगों को मुफ्त सुविधाएं प्रदान की हैं.’’ केजरीवाल ने प्रधानमंत्री के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली की उनकी सरकार की योजनाएं ‘रेवड़ियां’ नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: