Gujarat News: AAP ने प्राइवेट स्कूलों में फीस बढ़ोतरी वापस लेने को कहा, मांग ना पूरी होने पर आंदोलन की चेतावनी दी
Gujarat AAP: आप ने गुरुवार को मांग की कि गुजरात सरकार प्राइवेट स्कूलों में फीस में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी के फैसले को वापस ले और उनकी मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी
Gujarat AAP: आम आदमी पार्टी (आप) की राज्य इकाई ने गुरुवार को मांग की कि गुजरात सरकार प्राइवेट स्कूलों में फीस में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी के फैसले को वापस ले.आप ने मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी. हाल ही में, राज्य सरकार द्वारा नियुक्त निकाय, शुल्क नियामक समिति (FRC) ने राज्य भर के 82 प्राइवेट स्कूलों में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दी थी.
माता-पिता को FRC का हिस्सा होना चाहिए
गुरुवार को अहमदाबाद में अपने पार्टी कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में, AAP के वरिष्ठ नेता इसुदान गढ़वी ने कहा, सरकार को प्राइवेट स्कूलों को अभिभावकों को कुछ दुकानों से खरीदने के लिए मजबूर करने से रोकना चाहिए और माता-पिता को शुल्क नियामक समिति (एफआरसी) का हिस्सा होना चाहिए. अगर इन मांगों को पूरा नहीं किया गया तो AAP फीस बढ़ोतरी के खिलाफ अभिभावकों के साथ सड़कों पर उतरेगी. बीजेपी फीस बढ़ोतरी के खिलाफ नहीं बोलेगी क्योंकि वे भी इस साजिश का हिस्सा हैं.
बीजेपी न तो माता-पिता के साथ हैं और न ही मध्यम वर्ग के साथ
गढ़वी ने आगे कहा कि उन्होंने (बीजेपी) अपनी हरकतों से साफ बता दिया है कि वे न तो माता-पिता के साथ हैं और न ही मध्यम वर्ग के साथ. बीजेपी ने हाल ही में चार राज्यों में चुनाव जीता था, जबकि हम पंजाब में जीते थे. अंतर यह है कि भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार ने घोषणा की है कि पंजाब का कोई भी प्राइवेट स्कूल इस साल फीस नहीं बढ़ा सकता है. उन्होंने स्कूलों से यह भी कहा है कि वे अभिभावकों को कुछ दुकानों से यूनिफॉर्म और किताबें खरीदने के लिए मजबूर न करें.