Gujarat AAP Roadshow: आप ने दो अप्रैल को गुजरात में रोड शो निकालने की बनाई योजना, केजरीवाल और मान लेंगे हिस्सा
Gujarat AAP Roadshow: गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेता अरविंद केजरीवाल तथा पंजाब के उनके समकक्ष भगवंत सिंह मान दो अप्रैल को गुजरात में रोड शो करेंगे
Gujarat AAP Roadshow: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के शीर्ष नेता अरविंद केजरीवाल तथा पंजाब के उनके समकक्ष भगवंत सिंह मान दो अप्रैल को गुजरात में रोड शो करेंगे, जो इस साल के आखिर में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी का पहला बड़ा कार्यक्रम होगा.आप के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि यह रोड शो बापूनगर इलाके में निकाला जाएगा, जो ठक्करनगर, जीवनवाडी एवं निकोल जैसे क्षेत्रों से गुजरेगा.
'केजरीवाल चुनाव से पहले बीच-बीच में राज्य में आते रहेंगे'
पार्टी के वरिष्ठ नेता इसुदान गढ़वी ने मंगलवार को पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ केजरीवाल और मान दो अप्रैल को अहमदाबाद में रोड शो करेंगे. वे कुछ सप्ताह बाद सौराष्ट्र क्षेत्र में एक अन्य कार्यक्रम करेंगे. केजरीवाल 2022 के चुनाव से पहले बीच-बीच में राज्य में आते रहेंगे. गढ़वी ने आगे कहा कि आप अपने बलबूते पर पूरे दमखम के साथ गुजरात विधानसभा का चुनाव लड़ेगी. मेरा मानना है कि पंजाब की तरह गुजरात में भी सुनामी दिखेगी.
'रोड शो की औपचारिकताएं करीब-करीब पूरी कर ली गयी हैं'
उन्होंने कहा, ‘‘ भाजपा को शहरी क्षेत्रों में हिंदुत्व के नाम पर सीट मिलती हैं और इस वजह से भी कि लोग कांग्रेस को पसंद नहीं करते. हमारा मानना है कि राज्य में हमारे पास अच्छा मौका है. उन्होंने कहा कि गुजरात के दौरे के दौरान केजरीवाल के मंदिर भी जाने की संभावना है, वैसे कार्यक्रम अब तक तय नहीं किया गया है. एक अन्य नेता ने कहा कि दोनों नेताओं की यात्रा के पूर्ण कार्यकम को अंतिम रूप दिये जाने के कुछ दिनों बाद जारी कर दिया जाएगा, वैसे रोड शो की औपचारिकताएं करीब-करीब पूरी कर ली गयी हैं.
आप पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल को बुरी तरह हराकर काफी उत्साहित है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)