Gujarat Lok Sabha Election: गुजरात में हाल में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की किस्मत उतनी अच्छी नहीं रही जितना वो उम्मीद और दावे कर रही थी. हुआ यूं की गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी को सिर्फ पांच सीटें मिली. गुजरात विधानसभा चुनाव में 5 सीटें जीतकर आम आदमी पार्टी अब आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. गुजरात में आप लोक सभा चुनाव के लिए नई रणनीति के साथ मैदान में उतरेगी. पार्टी इसके प्रदेश संगठन में भारी फेरबदल भी करेगी.चुनाव हारने वाले प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया और आप सीएम फेस बने इशुदान गढ़वी को नई जिम्मेदारी मिल सकती है.
गुजरात में लोकसभा चुनाव लड़ेगी AAP
दिल्ली में पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं से मिलने पहुंचे 5 विधायकों को लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए कहा गया है. विधायक चैतर बसावा ने बताया कि उनकी पार्टी गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. गुजरात विधानसभा की 40 सीटों पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने अच्छा प्रदर्शन किया था और वे दूसरे नंबर रहे. पार्टी ने नई राजनीति और नए संगठन के साथ मैदान में उतरने की तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में आलाकमान के साथ हुई बैठक में पार्टी की उपलब्धि और हार की समीक्षा की गई है. इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आम आदमी पार्टी के विधायकों को जन सेवा के कार्यों में जुटे रहने की सलाह दी है.
पंजाब के सीएम ने दी ये सलाह
पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर खास ध्यान देने की नसीहत भी दी गई है. लोकसभा चुनाव लड़ने से पहले आप जोन बार महासचिव उपाध्यक्ष की नियुक्ति करेगी. बता दें, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य और गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रभारी संदीप पाठक को पहले ही पार्टी ने राष्ट्रीय संगठन महासचिव का पद सौंप दिया है. पांच विधायक जीता कर लाने के बाद पार्टी ने उनके कंधों पर लोकसभा की जिम्मेदारी डाल दी है.
ये भी पढ़ें: