Gujarat Opinion Poll: पिछले 3 सर्वे में बीजेपी, कांग्रेस और AAP की सीटें घटीं या बढ़ीं? ओपिनियन पोल के नतीजों से समझें
ABP News C-Voter Survey: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने जनता की राय को खंगाला है. पिछले तीन सर्वेक्षणों में बीजेपी-कांग्रेस और 'आप' को कितनी सीटें मिलीं, आइए जानते हैं.
![Gujarat Opinion Poll: पिछले 3 सर्वे में बीजेपी, कांग्रेस और AAP की सीटें घटीं या बढ़ीं? ओपिनियन पोल के नतीजों से समझें Gujarat ABP C Voter Opinion Poll 3 different survey Know seats of BJP Congress and AAP decreased or increased Gujarat Opinion Poll: पिछले 3 सर्वे में बीजेपी, कांग्रेस और AAP की सीटें घटीं या बढ़ीं? ओपिनियन पोल के नतीजों से समझें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/08/bb0ac47fa529c210ad8e55635016c4f61667883901403130_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat Assembly Election 2022 Opinion Polls: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022) की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, ओपिनियन पोल (Gujarat ABP C-Voter Opinion Poll) के नतीजों में भी बदलाव देखा जा रहा है. सरकार बनाने को लेकर जनता के पास तीन विकल्प हैं. एक- 27 वर्षों से सिंहासन पर काबिज बीजेपी (BJP), दूसरा- राज्य में खोई जमीन वापस पाने की जद्दोजहद में लगी कांग्रेस (Congress) और तीसरा विकल्प आम आदमी पार्टी (AAP) के रूप में है, जिसे पंजाब के नतीजों को देखते हुए गुजरात में भी चमत्कार होने की उम्मीद जगी है.
एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने चुनावी राज्य में जनता की राय को खंगाला है. पिछले तीन सर्वेक्षणों में चुनाव से जुड़े कई अहम मुद्दों पर जनता की राय मांगी गई. राज्य में कौन सी पार्टी सरकार बनाएगी, किसको कितनी सीटें मिलेंगी, इस बारे में पूछे गए सवालों पर पिछले सर्वेक्षणों के नतीजों में फर्क देखा गया. सर्वे में पार्टियों की सीटें घटती-बढ़ती देखी गईं. एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने तीन अक्टूबर, 14 अक्टूबर और चार नवंबर को सर्वे के नतीजे जारी किए. आइये जानते हैं कि इन अलग-अलग तारीखों के ओपिनियन पोल के नतीजों मे किसके हिस्से कितनी सीटें रहीं.
गुजारात एबीपी सी-वोटर ओपिनियन पोल: 3 अक्टूबर 2022
गुजरात में विधानसभा की कुल 182 सीटें हैं. सरकार बनाने के लिए 92 सीटें जीतना जरूरी है. सी-वोटर के तीन अक्टूबर के नतीजों में गुजरात में बीजेपी को 135 से 143 सीटें मिलती दिखाई गईं. कांग्रेस की झोली में 36 से 44 सीटें जाती दिखाई गईं. आम आदमी पार्टी के खाते में शून्य से दो और निर्दलीयों के हिस्से शून्य से तीन सीटें जाती हुई बताई गईं. इस ओपनियन पोल में बीजेपी बहुमत के आंकड़े से ज्यादा सीटें जुटाती नजर आई.
गुजारात एबीपी सी-वोटर ओपिनियन पोल: 14 अक्टूबर 2022
सी-वोटर के इस तारीख के ओपिनियन पोल के नतीजों में तीन अक्टूबर के नतीजों को देखते हुए कोई फर्क नहीं आया. जिस तरह ओपिनियन पोल के तीन अक्टूबर के नतीजों में बीजेपी को 135-143 सीटें, कांग्रेस को 36-44 सीटें, आम आदमी पार्टी को 0-2 और निर्दलीय को 0-3 सीटें मिलती दिखाई गईं, ठीक वैसे ही नतीजे 14 अक्टूबर को भी जारी हुए.
गुजारात एबीपी सी-वोटर ओपिनियन पोल: 4 नवंबर 2022
सी-वोटर के ओपिनियन पोल के चार नवंबर के नतीजों में पहले के परिणामों के मुकाबले फर्क देखा गया. इस पोल के नतीजों में बीजेपी और कांग्रेस की कुछ सीटें घटीं तो आम आदमी पार्टी और अन्य की कुछ सीटें बढ़ गईं. बीजेपी को 131 से 139 सीटें मिलती दिखाई गईं, कांग्रेस को 31 से 39 सीटें और आम आदमी पार्टी और अन्य के हिस्से में 12 से 17 सीटें जाती दिखाई गईं. इस सर्वे के हिसाब से भी बीजेपी राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाती दिख रही है.
Note: गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए एक और पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. हिमाचल के साथ ही 8 दिसंबर को गुजरात विधानसभा चुनाव की मतगणना की जाएगी. एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर की ओर से किए सर्वे पूरी तरह से जनता की राय पर आधारित हैं, इससे एबीपी न्यूज का कुछ भी लेना-देना नहीं है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)