ABP News C-Voter Survey: क्या गुजरात में BJP को मिलेगा प्रचंड बहुमत? AAP और कांग्रेस की मिल सकती है इतनी सीट
Gujarat Assembly Election Opinion Polls: गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है. एबीपी न्यूज-सी वोटर द्वारा कराए गए चुनाव पूर्व सर्वेक्षण के अनुसार बीजेपी को बहुमत मिलने की संभावना है.
ABP C-Voter Survey: गुजरात (Gujarat) में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) से संबंधित एक ओपिनियन पोल (Opinion Poll) में अनुमान लगाया गया है कि बीजेपी (BJP) 135-145 के बीच सीट जीतकर लगातार सातवीं बार जीत दर्ज करेगी. एबीपी न्यूज-सी वोटर (ABP News-C Voter Survey) द्वारा कराए गए चुनाव पूर्व सर्वेक्षण के अनुसार, बीजेपी (BJP) और कांग्रेस के मत फीसदी में कमी आएगी जबकि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को उल्लेखनीय मत फीसदी हासिल हो सकता है लेकिन उसे 182 सदस्यीय विधानसभा में महज एक या दो सीट ही मिलेंगी. इस सर्वेक्षण के मुताबिक कांग्रेस को 36-44 सीट मिल सकती हैं.
एबीपी न्यूज -सी वोटर ओपिनियन पोल
इस ओपिनियन पोल में जिन लोगों से राय ली गयी उनमें ज्यादातर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (CM Bhupendra Patel) के दूसरे कार्यकाल में पक्ष में दिखे. एबीपी न्यूज (ABP News) की विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘एबीपी न्यूज-सी वोटर ओपिनियन पोल (ABP News-C Voter Opinion Poll) के अनुसार सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) के गुजरात (Gujarat) में 1995 के बाद से लगातार सातवीं बार चुनाव जीतने का अनुमान है.’’ इसमें कहा गया कि बीजेपी (BJP) को 135-143 सीट मिलने की संभावना है जो 2017 में उसे मिली 99 सीट के मुकाबले काफी अधिक होंगी.
गुजरात (Gujarat) में बीजेपी (BJP) को कितना फीसदी वोट मिलेगा?
इस ओपिनियन पोल में अनुमान व्यक्त किया गया है कि बीजेपी (BJP) को 46.8 फीसदी (2017 के 49.1 फीसद से कम), कांग्रेस को 32.3 फीसदी (2017 के 41.4 फीसद से कम) वोट मिलेंगे जबकि आप को 17.4 फीसद वोट मिल सकते हैं. बता दें, गुजरात में इस साल के अंत तक विधानसभा का चुनाव होना है.
ये भी पढ़ें:
Gujarat Visit Droupadi Murmu: गुजरात (Gujarat) पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, अहमदाबाद के गांधी आश्रम का किया दौरा