Mehsana News: गुजरात के पूर्व गृह मंत्री विपुल चौधरी को ACB ने किया गिरफ्तार, उनपर लगे हैं ये गंभीर आरोप
Dudhsagar Dairy: गुजरात में पूर्व गृह मंत्री विपुल चौधरी को एसीबी ने गिरफ्तार किया है. विपुल चौधरी और उनके निजी सचिव के खिलाफ डेयरी के पैसे की हेराफेरी करने की शिकायत दर्ज की गई थी.
Vipul Chowdhary Arrested: गुजरात के पूर्व मंत्री और मेहसाणा जिला सहकारी उत्पादक संघ लिमिटेड (दूधसागर डेयरी) के पूर्व अध्यक्ष विपुल चौधरी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को उनके गांधीनगर स्थित आवास से गिरफ्तार किया. एसीबी ने एक बयान में कहा, मई में, विपुल चौधरी और उनके निजी सचिव के खिलाफ एसीबी मेहसाणा शाखा के साथ डेयरी के पैसे की हेराफेरी करने की शिकायत दर्ज की गई थी. उसके बाद धोखाधड़ी, जालसाजी और साजिश के लिए आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.
चार्टर्ड शैलेश पारिख भी हिरासत में
इस मामले में उनके निजी सचिव चार्टर्ड शैलेश पारिख को हिरासत में लिया गया है. दोनों के खिलाफ कार्रवाई बुधवार देर रात की गई. दूधसागर डेयरी के साथ कारोबार करने वाली एक एजेंसी के नाम पर लगभग 300 करोड़ रुपये को डायवर्ट किया गया है. दूधसागर डेयरी के आगामी चुनाव के लिए विपुल चौधरी अपने समर्थकों के साथ प्रचार कर रहे थे. चौधरी बीजेपी नेता भी हैं और अंजन चौधरी (पटेल उप जाति) का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिनका उत्तरी गुजरात में कम से कम एक दर्जन विधानसभा सीटों पर प्रभाव है.
Gujarat News: दो साल बाद सरदार सरोवर बांध का जलस्तर अधिकतम क्षमता तक पहुंचा, सीएम पटेल ने की पूजा
गुजरात में पूर्व गृह मंत्री रह चुके हैं चौधरी
इससे पहले चौधरी को गुजरात अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने उन 14.8 करोड़ रुपये का गबन करने के आरोप में 2020 में गिरफ्तार किया था जिसका इस्तेमाल दूधसागर डेयरी के कर्मियों को बोनस देने के लिए किया जाना था. चौधरी को पशु चारा खरीद में कथित भ्रष्टाचार के आरोप में जीसीएमएमएफ और दूधसागर डेयरी से बर्खास्त कर दिया गया था. चौधरी गुजरात में सहकारिता क्षेत्र के एक जाने माने चेहरे हैं. वह 1996 में शंकर सिंह वाघेला सरकार में गृह मंत्री थे.
ये भी पढ़ें:
Gujarat News: दो साल बाद सरदार सरोवर बांध का जलस्तर अधिकतम क्षमता तक पहुंचा, सीएम पटेल ने की पूजा