Gujarat Road Accident: गुजरात (Gujarat) में तीन अलग-अलग हादसों में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. तीनों दुर्घटनाएं गुरुवार रात की हैं. पहले हादसे में अहमदाबाद (Ahmedabad) का एक परिवार अपनी कार से वटवा से वडोदरा (Vatva to Vadodara) जा रहा था. इस दौरान उनकी कार ट्रक से जा टकराई, जिससे वाहन में सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. अहमदाबाद पुलिस (Ahmedabad Police) ने कहा कि दुर्घटना के सही कारणों की जांच की जा रही है. पीड़ितों की पहचान जयश्री (60), उनकी बहू हितिका (40), पोती जैनी (चार) और ड्राइवर अकबर छतरी के रूप में हुई है.


अहमदाबाद (Ahmedabad) में हिट एंड रन का मामला
दूसरा हादसा अहमदाबाद (Ahmedabad) में हिट एंड रन (Hit and Run) का बताया गया. पीड़ित विशाल गायकवाड़ (25) काम से घर लौट रहा था कि सामने से आ रही एक ऑडी ने चिमनभाई पुल (Chimanbhai Bridge) पर उसकी बाइक को टक्कर मार दी और उसे करीब 100 मीटर तक घसीटकर ले गई.


Dharoi Dam: गुजरात में धरोई बांध से साबरमती नदी में छोड़ा गया पानी, प्रशासन ने एहतियात के लिए उठाया ये बड़ा कदम


डंपर का चालक फरार है
तीसरे हादसे में लिमखेड़ा सर्किट हाउस रोड (Limkheda Circuit House Road) के पास एक डंपर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार कनुभाई की मौके पर ही मौत हो गई और उनके भाई दिलीपभाई को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. डंपर का चालक फरार है.


ये भी पढ़ें:


Bilkis Bano Case: "बिलकिस मामले के कुछ दोषी ‘अच्छे संस्कारों वाले’ और ‘ब्राह्मण’ हैं, उन्हें फंसाया गया...": बीजेपी विधायक