Gujarat Legislative Assembly Budget Session: गुजरात विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी को राज्यपाल आचार्य देवव्रत (Acharya Devvrat) के अभिभाषण के साथ शुरू होगा. 24 फरवरी को वित्त मंत्री कनुभाई देसाई 2023-24 के लिए राज्य का बजट पेश करेंगे. विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी ने मीडिया को बताया कि राज्यपाल के अभिभाषण के बाद पूर्व सदस्यों (जिनकी मृत्यु हो चुकी है) को श्रद्धांजलि देते हुए शोक प्रस्ताव पारित किया जाएगा. 25 दिनों के बजट सत्र में कई विधेयक पेश किए जाएंगे और उन पर चर्चा की जाएगी.


राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी और उन्हें धन्यवाद देते हुए प्रस्ताव पारित किया जाएगा. 16 बैठकों में विभिन्न विभागों के बजट पर चर्चा कर पारित किया जाएगा. 25 दिनों के सत्र में कुछ सरकारी और निजी विधेयक पेश किए जाएंगे और उन पर चर्चा की जाएगी. सत्र का समापन 29 मार्च को होगा.


गुजरात में G-20 मीटिंग


बता दें कि सीएम भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में राज्य विभिन्न स्थानों पर कुल 15 जी20 बैठकों की मेजबानी करने के लिए तैयार है. आज गुजरात के जी20 कनेक्ट पर एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया. इस सत्र में गुजरात सरकार द्वारा की गई कुछ विशेष परिवर्तनकारी पहलों पर चर्चा की गई. इस सत्र के दौरान, प्रतिभागियों को गुजरात की जीवंत कला और संस्कृति के साथ-साथ राज्य के समृद्ध इतिहास और राज्य द्वारा वर्षों में किए गए विकास को दर्शाती एक फिल्म दिखाई गई.


उद्योग मंत्री बलवंत सिंह राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मेक इन इंडिया, प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम, वॉयस फॉर लोकल आदि पहलों के साथ भारत दुनिया का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बनने की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि भारत 2026-27 तक 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. साथ ही उन्होंने गुजरात भारत के विकास इंजन के रूप में इस लक्ष्य को प्राप्त करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की बात कही.


ये भी पढ़ेंः


गुजरात HC ने नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ के आरोपी को जमानत देने से किया इनकार, कह दी ये बात