Gujarat Coronavirus Update: गुजरात में 104 दिनों के बाद कोरोना के सक्रीय मामले (Active case) ने 1000 की संख्या को पार दिया है. गुरुवार को अब एक्टिव केस (Active Case) की संख्या 1102 पहुंच चुकी है. दो महीने से अधिक समय के बाद वेंटिलेटर पर मरीजों की संख्या अब बढ़कर कुल तीन हो गई है. गुजरात में करीब आधे एक्टिव केस अहमदाबाद से हैं. अहमदाबाद में कोविड के मामलों ने गुरुवार को 114 नए मामलों के साथ 100 का आंकड़ा पार कर लिया है. ये आंकड़े 113 दिनों में सबसे अधिक हैं. गुजरात में भी कोरोना संक्रमण के 228 मामले सामने आये हैं. ये आंकड़े भी बीते 110 दिनों में अधिक हैं. 62 रोगियों को डिस्चार्ज करने के बाद अहमदाबाद में सक्रिय मामले (Active case) 604 पर पहुंच चुके हैं. गुजरात में सक्रिय मामले (Active case) 104 दिनों के बाद 1102 दर्ज किया गया है.
कहां से कितने मामले आये सामने?
वडोदरा शहर में 26, सूरत शहर में 20, राजकोट शहर में 12, जामनगर शहर में सात, सूरत शहर में छह, नवसारी में पांच और गांधीनगर शहर में चार-चार और भरूच, गांधीनगर और वडोदरा जिलों में नए मामले सामने आए. अहमदाबाद जिले में भी दो नए मामले दर्ज किए गए. अपडेट के साथ शून्य सक्रिय मामलों (Active case) वाले जिलों की संख्या घटकर नौ हो गई. शहर के जनरल फिजिशियन डॉक्टर प्रग्नेश वछरजानी ने कहा कि “मौसम में बदलाव के कारण, कई रोगी शुरू में हल्के बुखार, थकान और बंद नाक जैसे लक्षणों की रिपोर्ट करते हैं. हम उन्हें संक्रमण की संभावना को खत्म करने के लिए कोविड टेस्ट कराने की सलाह देते हैं. लेकिन ज्यादातर मामलों में लक्षण काफी हल्के होते हैं.”
गुजरात में वैक्सीनेशन के आंकड़ें?
पिछले 24 घंटों में, गुजरात में 85,738 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. इनमें 42,003 लोगों को बूस्टर डोज और 12-14 आयु वर्ग के 13,515 लोगों को दूसरी डोज शामिल है. राज्य में अब तक 11.07 करोड़ वैक्सीन की डोज दी चुकी है.
ये भी पढ़ें-