Corona XE Variant: देश के साथ-साथ जहां गुजरात में भी कोरोना का ग्राफ नीचे उतरता नज़र आ रहा था अब नए वैरिएंट XE का दूसरा मरीज राज्य से मिला है. जिससे तबाही मच गई है. राज्य में कोरोना से राहत मिलने के बाद ऑफिस, स्कूल और कॉलेज तेजी से खुलने लगे थे, लेकिन अब एक बार फिर लोगों की टेंशन बढ़ चुकी है. इससे पहले मुंबई में गुरुवार को XE वेरिएंट का मरीज मिला था. 


गुजरात से मिला दूसरा मरीज


चीन और दूसरे देशों में कोरोना के XE वेरिएंट ने तबाही मचा रखी है. इन सबके बीच भारत में इस वेरिएंट का दूसरा मरीज गुजरात में मिला है. इस वैरिएंट को बचने से रोका जा सके. इसलिए फिलहाल हर स्टेट में अलर्ट जारी कर दिया गया है. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, कोविड-19 का XE वेरिएंट दो अलग-अलग वेरिएंट से मिलकर बना है.


Gujarat News: PM मोदी ने गुजरात में आज शाम से शुरू 'भव्य अनुष्ठान' का हिस्सा बनने के लिए किया आग्रह


एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के दो प्रकार हैं. पहला है ओमिक्रॉन बीए-1, जबकि दूसरा है बीए-2 है. इन्हीं दो वेरिएंट के मिलने से XE वेरिएंट बना है. शुरुआती जांच में पता चला है कि यह वेरिएंट अब तक के सभी वेरिएंट की तुलना में ज्यादा संक्रामक है. यह 10 गुना तेजी से फैलता है.


क्या हैं लक्षण?


डॉक्टरों का कहना है कि क्योंकि यह ओमिक्रॉन के 2 सबवेरिएंट से मिलकर बना है. ऐसे में इसके लक्षण ओमिक्रॉन से मिलते-जुलते हो सकते हैं. इस तरह अगर देखें तो बुखार, खांसी, सांस लेने में दिक्कत, बदन दर्द, सिरदर्द, गले में खराश और नाक बहना इस नए वेरिएंट के लक्षण हो सकते हैं. कुछ डॉक्टर इसके लक्षणों में ज्यादा थकान, चक्कर आना, धड़कन, सूंघने और स्वाद में कमी बढ़ने जैसी दिक्कतों को भी शामिल करते हैं.


Gujarat HC: एक तरफ़ा प्यार में याचिकाकर्ता ने प्रेमिका के घरवालों पर लगाए झूठे आरोप, हाईकोर्ट ने लगाया जुर्मान