Ekta Nagar to Vadodara Trains: गुजरात में हो रही भारी बारिश का असर अब ट्रेन और बस की यात्रा पर भी पड़ रहा है. गुजरात में हो रही भारी बारिश के कारण कई निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है. कई इलाकों में हुए जलजमाव के कारण वाहनों के पहिये थम गए हैं. भारी बारिश के कारण रेलवे की पटरियों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. प्रशासन मौके पर इसकी मरम्मत में जुटा हुआ है. इस बीच गुजरात के एकता नगर रेलवे स्टेशन से वडोदरा स्टेशन जाने वाली ट्रेन को रद्द कर दिया गया. इसी ट्रेन से आईआईटी मद्रास के छात्र सत्यम को सफर करना था. 


छात्र ने वीडियो जारी कर कही ये बात
ट्रेन रद्द होने के बाद रेलवे ने सत्यम के लिए कैब बुक की. रेलवे ने कैब बुक कर सत्यम को वडोदरा तक पहुंचाया. इसके बाद छात्र सत्यम का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो कह रहे हैं कि, मेरी ट्रेन एकता नगर से खुलनी थी लेकिन भारी बारिश के कारण पटरियों को नुकसान पहुंचने के बाद ट्रेन को आखिरी वक्त में कैंसिल कर दिया गया. एकता नगर के रेलवे स्टाफ बहुत अच्छे थे. उन्होंने मेरे लिए कैब बुक की. वडोदरा रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले ही वहां के पुलिस स्टाफ पहले से तैयार थे. उन्होंने मेरा सामान उठाया और मुझे सीधे प्लेटफार्म तक लेकर गए. सत्यम ने पूरे रेलवे विभाग खासकर एकता नगर और वडोदरा को धन्यवाद दिया है. 






Gujarat Corona Case: बीते 24 घंटे में मिले कोरोना के 742 नए केस, जानें- उन जिलों का हाल जहां बढ़ रहे मामले


14 जुलाई तक इन ट्रेनों को किया गया रद्द
गुजरात में भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए चांदोद-एकता नगर के बीच ट्रैक रिस्टोरेशन के लिए इजीनियरिंग विभाग द्वारा फुल ब्लॉक लिया गया है. इस कारण 14 जुलाई 2022 तक इन ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है. देखें रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट.


1- ट्रेन संख्या 09107, प्रताप नगर-रक्त नगर मेमू
2- ट्रेन संख्या 09109, प्रताप नगर-एकता नगर मेमू
3- ट्रेन संख्या, 09110, एकता नगर-प्रताप नगर मेमू


ये भी पढ़ें:


Gujarat Flood: वलसाड और नवसारी में आफत बनी बारिश, निचले इलाकों में बाढ़, खतरे के निशान से ऊपर बह रही औरंगा नदी