Weekly Statistics of Gujarat Agriculture Department: गुजरात के कृषि विभाग के मुताबिक 27 जून तक राज्य में खरीफ फसल की बुआई गत साल के मुकाबले छह फीसदी कम हुई है. विभाग के साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक, सामान्य बारिश के बाद 27 जून तक राज्य में फसलों की बुआई 25 लाख हेक्टेयर में होनी चाहिए थी लेकिन अब तक 19 लाख हेक्टेयर में ही फसल की बुआई हुई है. यह कुल खरीफ बुआई का मात्र 22 फीसदी है. गुजरात में हर साल मानसून 15 जून को आता है और इस साल 20 जून तक 10,29,422 हेक्टेयर में बुआई हुई थी.
पिछले साल की तुलना में कम हुई बुआई
उस वक्त यह कुल बुआई का 11.27 फीसदी था. हालांकि, उस वक्त यह आंकड़ा गत साल 20 जून तक हुई बुआई से पांच फीसदी अधिक था. सोमवार तक राज्य में 10,85,894 हेक्टेयर में कपास और 6,87,565 हेक्टेयर में मूंगफली की बुआई हुई. गत साल के मुकाबले दोनों की बुआई का रकबा घटा हुआ है. सोयाबीन की बुआई का रकबा दो हजार हेक्टेयर बढ़कर 43,398 हेक्टेयर हो गया है.
सिंचाई विभाग के आंकड़ें
गुजरात के 242 तालुकों में से 138 में बारिश औसतन 20 से 35 एमएम हुई है. छह तालुकों में बारिश बिल्कुल नहीं हुई है. सिंचाई विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक, 270 छोटे और बड़े बांध में जल संग्रह कुल क्षमता का 37 फीसदी है. उत्तरी गुजरात के 17 बांधों में जल संग्रह कुल क्षमता का मात्र 11 फीसदी है जबकि सौराष्ट्र के 141 बांधों में जल संग्रह कुल क्षमता का 22 फीसदी है.
ये भी पढ़ें-